रीवा: सवारियों का पैसा पार करने वाला ऑटो चालक पकड़ाया

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में सवारियों का पैसा पार करने वाला ऑटो चालक पकड़ाया।

Update: 2022-03-16 10:55 GMT

Rewa MP News: समान पुलिस ने ऑटो में सवारियों को बैठा कर उनका पैसा पार करने के मामले में ऑटो चालक को पकड़ लिया है। आरोपी ऑटो चालक के पास से पुलिस ने सात हजार रूपए, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया है।

कैसे करते थे चोरी

पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक शातिर बदमाश है। वह बहुत ही सुनियोजित तरीके से सवारियों का पर्स पार किया करता था। गत दिवस फरियादी बृजेश पाण्डेय निवासी कसियार थाना नईगढी ने थाने आकर ऑटो से पर्स पार होने की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार पर्स में 10 हजार रूपयों के साथ ही जरूरी दस्तावेज थे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस को मुखबिर से आरोपी के संबंध में सूचना मिली सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक ताज मोहम्मद निवासी सूरा गुरिहा मनगवां को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने फरियादी का पर्स पार करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि वह अपने ऑटो के पीछे पहले से ही अपने साथी को बैठा रखा था। जब फरियादी ऑटो में बैठा तो मेरे साथी ने मौका देख कर फरियादी का पर्स पार कर दिया। पर्स पार होने का संकेत मिलते ही चालक कहीं भी रास्ते में सवारियों को रोक देता था। सवारियों से ऑटो चालक पैसे भी नहीं लेता था। इस प्रकार आरोपी ऑटो में बैठी सवारियों का पैसा पार करते थे।

दर्ज हैं पुराने प्रकरण

पुलिस ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी ताज के खिलाफ अमहिया थाने में चोरी का एक प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा मनगवां थाने में भी आरोपी के खिलाफ मारपीट के दो मामले पंजीबद्ध है। पुलिस आरोपी ऑटो चालक की काफी समय से तलाश कर रही थी।

इनका कहना है

समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि सवारियों का पर्स पार करने के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के खिलाफ मनगवां और अमहिया थाने में पूर्व से कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News