ATM कार्डधारकों का होता है दुर्घटना बीमा: रीवा में कार्डधारक की मौत पर पत्नी को 2 लाख 5 हजार देने का आदेश, उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला

रीवा के उपभोक्ता फोरम ने एक मामले पर फैसला देते हुए ATM कार्ड धारक मृतक की पत्नी को दो लाख 5 हजार रुपए देने का आदेश जारी किया है.;

Update: 2023-09-30 07:08 GMT

ATM Card Holder Accident Insurance Claim: उपभोक्ता किसी भी बैंक का ATM कार्ड इस्तेमाल कर रहा हो, तो उसके एटीएम कार्ड में कार्डधारी का दुर्घटना बीमा होता है. लेकिन जानकारी का आभाव होने के कारण मृतक के स्वजन इस पर क्लेम नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक मामला रीवा के उपभोक्ता फोरम में सामने आया, जिसमें एटीएम कार्डधारक की मौत के बाद बैंक ने क्लेम नहीं दिया. जिस पर फोरम ने फैसला सुनाते हुए बैंक को बीमा राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है. 

प्रकरण की पैरवी कर रहे अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि ई-ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बैंक की ओर से कार्ड धारक का दुर्घटना बीमा से जुड़ा नियम बनाया गया है. गंगेव जनपद के गेरुआरी निवासी राजमणि कोल की मौत के बाद पत्नी माया देवी द्वारा यूनियन बैंक में बीमा की राशि लेने के लिए आवेदन दिया पर बैंक ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते उन्होंने उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग रीवा में प्रकरण प्रस्तुत किया. जहां पर अध्यक्ष सुदीप कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सुशील कुमार मिश्र और कंचन अवधिया की पीठ ने बैंक को 2 लाख रुपए 9 प्रतिशत के ब्याज के साथ एवं 5 हजार रुपए वाद व्यय माया देवी को देने का आदेश दिया है.

एटीएम कार्ड पर मिलती है फ्री इंश्योरेंस सुविधा

अगर आपका खाता बैंक में है और आप उसका एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहें हैं तो इस कार्ड के साथ आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिसके बारे में जानकारी कम लोगों को ही होती है। सबसे पहले आपको यह बता दें जो भी एटीएम कार्ड आप इस्तेमाल कर रहें हैं उसमें बैंक की तरफ से फ्री इंश्योरेंस सुविधा दी जाती है। बशर्ते कार्डधारक कम से कम 45 दिनों से कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हो, यानि कार्ड पूरी तरह से एक्टिव हो। तो आप एटीएम कार्ड में मिलने वाले इंश्योरेंस पर दावा कर सकते हैं। हालांकि इंश्योरेंस क्लैम की रकम एटीएम कार्ड की कैटेगरी पर निर्भर करती है। 

किस कैटेगरी एटीएम कार्डधारक को कितना इंश्योरेंस क्लेम मिलता है

  • सामान्य मास्टर एटीएम कार्ड पर 50 हजार रुपए
  • क्लासिक कार्ड पर 1 लाख रुपए 
  • वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपए
  • प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपए
  • प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपए तक इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. 
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खातों पर मिलने वाले रूपे कार्ड के साथ ग्राहकों को 1 से 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है.

दुर्घटना पर मिलने वाला एटीएम कार्ड पर इंश्योरेंस क्लेम

  • अगर कोई एटीएम कार्डधारक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसे एक लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक का कवरेज मिलता है। 
  • दुर्घटना में जब कोई कार्डधारक दिव्यांग हो जाता है तो उसे 50 हजार रुपए तक कवरेज मिलता है।

बता दें फ्री इंश्योरेंस एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाले सबसे अहम फीचर्स में से एक है। कोई भी बैंक जब अपने ग्राहक को एटीएम कार्ड इशू करता है तो उसके साथ ही ग्राहक को दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा मिल जाता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं होती, इस वजह से इसका लाभ गिने-चुने लोग हो उठा पाते हैं। इसका एक बड़ा कारण लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता की कमी है। ऐसे कर सकते है क्लेम इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए कार्डहोल्डर के नॉमिनी को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता है।

Tags:    

Similar News