REWA: सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की मौत हो गई।;

Update: 2021-12-23 05:49 GMT

फाइल फोटो एक्सीडेंट 

Rewa Accident News: चोरहटा थाना अंतर्गत बनकुइयां स्थित पेटोल पंप के सामने हुये सड़क हादसे में एक आर्मी जवान की मौत हो गई। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे संजय गांधी अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत घट बिलवा निवासी सूरज तिवारी पिता रामभुवन तिवारी 28 वर्ष की मौत हो गई है। जबकि शैलेष मिश्रा निवासी रिमारी थाना कोटर सतना को गंभीर चोट पहुंची है जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सूरज तिवारी आर्मी का जवान है। जिसकी पदस्थापना जम्मू कश्मीर के लद्दाख में है। कुछ दिनों पूर्व ही वह छुट्टी में गांव आया हुआ था।

बुधवार को बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे जहां बनकुइयां के पास बाइक को टैक्टर ने टक्कर मार दी। टैक्टर की ठोकर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। इसी बीच वहां से गुजर रहा तेज रफ्तार हाइवा फौजी को कुचलते हुए निकल गया। जिससे घटना स्थल पर ही फौजी की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि युवक आर्मी में चयन कुछ महीने पूर्व ही हुआ था और छुट्टी में वह अपने घर आया हुआ था जो हादसे का शिकार हो गया। अचानक हुए इस हादसे के कारण आर्मी जवान के घर मातम छा गया।

Tags:    

Similar News