APSU ने रीवा के इस बीएड कॉलेज की संबद्धता की समाप्त, विद्यापरिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

APSU Rewa News: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय मेथौरी मनगवां के बीएड कोर्स की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया है।;

Update: 2022-12-28 02:18 GMT

रीवा- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय मेथौरी मनगवां के बीएड कोर्स की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया है। विवि की कार्यपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। विवि सूत्रों की माने तो महाविद्यालय के बीएड कोर्स की संबद्धता सत्र 2020-2021 से समाप्त की गई है। विद्यापरिषद की बैठक में विवि कुलपति ने अधिनियम की धारा 15,4 के तहत संबद्धता समाप्त की है।

गौरतलब है कि संबद्धता समाप्त के निर्णय के साथ ही परिनियम 28 कालेज कोड के अंतर्गत करायी गई प्राचार्य एवं शिक्षकों की नियुक्तियां स्वतः ही समाप्त मानी जाकर परिनियम 19 के अनुसार शिक्षको की वरिष्ठता सूची से नाम हटाया जाएगा।

क्यों हुआ ऐसा

बताया गया है कि रिजनल डायरेक्टर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद पश्चिम क्षेत्रीय समिति नई दिल्ली द्वारा भेजे पत्र के अनुसार नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय मेथौरी मनगवां रीवा के बीएड कोर्स की मान्यता सत्र 2020-2021 से वापस ले ली गई थी। मान्यता वापस लिए जाने के बाद अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से प्रदान की गई अस्थायी संबद्धता समाप्त किए जाने के प्रकरण विद्या परिषद में प्रस्तुत किया गया।

जिसके बाद महाविद्यालय को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। लेकिन कॉलेज ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद विवि ने कई बार मान्यता संबद्धी आदेश विवि में जमा करने को कहा। लेकिन महाविद्यालय द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं आया। जिसके बाद अंत में विवि ने महाविद्यालय के बीएड कोर्स की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया।

राधाकृष्णा की भी संबद्धता समाप्त

एपीएसयू द्वारा विद्या परिषद की बैठक में राधाकृष्णा मीरा कान्वेंट शिक्षा महाविद्यालय, रामपुर चौरासी, सतना में संचालित बीबीए, प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की संबद्धता वर्ष 2023-2024 से समाप्त करने का निर्णय लिया है।

Tags:    

Similar News