रीवा-मुंबई के बाद एक और ट्रेन की सौगात, 7 मई से रीवा से उधना के बीच दौड़ेगी ट्रेन

Rewa Udhna Summer Special Express Train: अब रीवा से उधना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, इसका फायदा रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर से उधना जाने वाले यात्रियों को मिलेगा.

Update: 2022-05-04 07:07 GMT

Rewa Udhna Summer Special Express Train: रेलवे ने यात्रियों को लंबी वेटिंग और कोच की भीड़ से राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में अब रीवा से उधना (Rewa to Udhna Surat Train) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, इसका फायदा रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर से उधना जाने वाले यात्रियों को मिलेगा, उन्हें आरक्षित सीट मिलगी। मध्य रेलवे ने रीवा से उधना के बीच स्पेशल ट्रेन 7 मई से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जबलपुर होकर उधना- रीवा-उधना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 07-07 फेरे के साथ चलेगी, जो कि पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर कटनी, मैहर, सतना से गुजरती हुए रीवा स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।

22 कोच की ट्रेन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी (अनारक्षित), 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच हैं। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ नंदुरबार, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी

गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 06 मई से 17 जून तक उधना स्टेशन से 08.35 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 13.20 बजे, हरदा 17.06 बजे, इटारसी 18.15 बजे, पिपरिया 19.18 बजे, नरसिंहपुर 20.33 बजे जबलपुर 22.00 बजे, कटनी 23.30 बजे पहुँचकर, अगले दिन मैहर 00.23 बजे, सतना 01.05 बजे और 03.00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 07 मई से 18 जून तक रीवा स्टेशन से 06.50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 07.55 बजे, मैहर 08.25 बजे, कटनी 09.15 बजे, जबलपुर 10.40 बजे, नरसिंहपुर 11.48 बजे, पिपरिया 12.52 बजे, इटारसी 14.00 बजे, हरदा 15.02 बजे पहुँचकर भुसावल 18.45 बजे होते हुए और 23 55 बजे उधना पहुँचेगी।

Tags:    

Similar News