रीवा के विकास को एक और सौगात, गैस लाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, 2 मोहल्लो में 17 किमी बिछेगी लाइन
रीवा। नेहरू नगर वासियों सहित अमहिया के लोगों को आगामी दिसंबर माह तक बड़ी सौगात मिल सकती है। अब उन्हें रसोई गैस सिलेंडर लेकर एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, न ही इस पर लगने वाले अधिक खर्च का बोझ उठाना पड़ेगा। महानगरों की तर्ज पर इन दोनों मोहल्लों को जल्द ही पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) की सौगात मिलने जा रही है।
शासन के निर्देश पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस पर कार्य भी शुरु कर दिया गया है। योजना के मुताबिक शहडोल से फूलपुर जाने वाली मीथेन गैस की पाइप लाइन से अब रीवा शहर में सप्लाई की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए दो मोहल्लों अमहिया और नेहरू नगर को चिन्हित किया गया है।
शनिवार को नेहरू नगर में अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी द्वारा पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होकर भूमिपूजन किया गया। बताया गया कि पहले फेस में शहर में कुल 52 किमी. लाइन बिछाने का टारगेट है। 35 किमी. मेन स्टील लाइन व नेहरू नगर और अमहिया दोनों मोहल्लों में कुल 17 किमी लाइन डाली जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे यह सुविधा पूरे शहर को दी जाएगी। काम कर रही कंपनी की मानें तो दिसंबर माह में कनेक्शन घरों में कर दिए जाएंगे।