रीवा में युवक की मौत से नाराज परिजनों ने मचाया बवाल, हाईवे पर लगाया जाम

Rewa News: एमपी के रीवा जिले में एक युवक का शव कैनाल के पास मिला। जिस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया।

Update: 2023-03-14 08:33 GMT

एमपी के रीवा जिले में एक युवक का शव कैनाल के पास मिला। जिस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। उनका कहना था कि युवक की हत्या की गई है। परिजन इतने आक्रोशित थे कि उनके द्वारा हाईवे में चक्काजाम कर दिया। तकरीबन दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जिसके बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और जाम खुल सका।

क्या है मामला

बताया गया है कि कमलेश साकेत पुत्र रामकरण साकेत 34 वर्ष निवासी सोमवार की सुबह अपने घर से बाहर गया हुआ था। जिसके बाद वह लौटकर वापस नहीं आया। जिसकी तलाश परिजनों द्वारा आसपास की गई किन्तु वह नहीं मिल सका। इसके साथ ही उनके द्वारा रिश्तेदारों से भी बात की गई किंतु युवक का कहीं पता चल सका। जिसके बाद परिजनों द्वारा किसी तरह रात काटी गई, इसके बाद मंगलवार को उनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

कैनाल के पास मिला शव

मंगलवार की सुबह गांव के पास से गुजरी कैनाल के समीप एक शव पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई। युवक के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। जहां पर कमलेश साकेत मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी मौजूद थे। उसके समीप एक बाइक भी पड़ी हुई थी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों द्वारा आनन-फानन में इस घटना से पुलिस को अवगत कराया गया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

परिजन व ग्रामीण भड़क गए

सगरा पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाने की कोशिश की गई। किंतु इस दौरान परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जिनके द्वारा रीवा-सिरमौर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया गया। इस दौरान आवागमन बाधित होने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। परिजन मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा जब उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर परिजन शांत हुए। इस दौरान लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

एक संदेही को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस सूत्रों की मानें तो परिजनों द्वारा युवक की हत्या का आरोप विश्वकर्मा समाज के एक युवक पर लगाया गया था। जिसके बाद उसके गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह चक्काजाम पर बैठ गए थे। परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस द्वारा संदेही युवक को पकड़ लिया गया है। मामले के संबंध में उससे जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले से पर्दा उठ जाएगा।

Tags:    

Similar News