सतना में बेजुबानों से क्रूरता के खिलाफ बजरंग सेना में आक्रोश, IG से कार्रवाई की मांग
सतना जिले के ताला थाना अंतर्गत विधुई खुर्द गांव में बेजुवानों से क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई की मांग;
Satna MP News: बेजुबानों को जिस तरह से डंडे के जोर पर उफनाती नदी में धकेलने का काम ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा था। उसे लेकर बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होने रीवा रेंज के आईजी एडीजी राव से मुलाकात करके सतना जिले के विधुई खुर्द गांव की स्थित से अवगत कराते हुए ऐसे दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
यह है मामला
दरअसल एक वीडियो सतना जिले के ताला थाना अंतर्गत विधुईखुर्द गांव से सामने आया था। जिसमें ग्रामीण डंडे के जोर पर मवेशियों को गांव से बहने वाली बीहर नदी के उफनाते जलस्तर में घकेल रहे थें। जो वीडियों सामने आया है उसके तहत ग्रामीण नदी के दोनों तरफ डंडा लेकर खड़े थें और एक दर्जन मवेशियों को पानी में उतारने के लिए उन पर डंडे भी बरसा रहे थें। इस मामले को लेकर अब सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आ रहे है। बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने ऐसे लोगो कों सजा दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
ये रहे शामिल
ज्ञापन सौपने के दौरान बजरंग सेना संभागीय गौ रक्षा प्रभारी आशीष वर्मा, प्रदेश सचिव अनूप दुबे, रमाशंकर मिश्रा, प्रतीक दुबे सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।