अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना: रीवा समेत एमपी के 34 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार 6 अगस्त को 'अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना' की लॉन्चिंग की है. इस योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा, पहले फेज में एमपी के रीवा समेत देश भर के 508 स्टेशन शामिल किए गए हैं.;

facebook
Update: 2023-08-06 07:20 GMT
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना: रीवा समेत एमपी के 34 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास
  • whatsapp icon

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अगस्त को 'अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना' को वर्चुअली लॉन्च किया. इस योजना तहत 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप करने की योजना है. प्रोजेक्ट के पहले फेज में देशभर के 508 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन भी लिस्टेड हैं. इसी योजना के तहत भोपाल के रानी कमलापति को अपग्रेड किया जा चुका है. 

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रीवा-मैहर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई Amrit Bharat Railway Station Scheme एमपी के 80 स्टेशनों को शामिल किया गया है, पहले फेज में 34 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है, जिसमें विंध्य के रीवा (Rewa Railway Station) और मैहर स्टेशन (Maihar Railway Station, Satna) को शामिल किया गया है.

रीवा रेलवे स्टेशन अब तक टर्मिनस था, लेकिन सीधी रेल लाइन का कार्य तेजी से अंतिम पड़ाव पर चल रहा है, इसके बाद रीवा रेलवे स्टेशन से आगे की तरफ भी ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा और रेलवे स्टेशन को विकसित करने की जरुरत होगी. इस वजह से रीवा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया है. वर्तमान में रीवा रेलवे स्टेशन से 14 ट्रेनों का आवागमन होता है. इसी तरह सतना जिले के मैहर स्टेशन को भी अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. मैहर मुख्यतः दार्शनिक स्थल है, जहां रोजाना हजारों दर्शनार्थियों का आवागमन होता है. 

₹982 करोड़ की लागत से एमपी के 34 रेलवे स्टेशन बनेंगे आधुनिक, देखे लिस्ट

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के पहले फेज में देश भर के 508 स्टेशनों का री-डेवलपमेंट करने की योजना है. ये 508 स्टेशन देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. पहले चरण में बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्यप्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 और गुजरात-तेलंगाना में 21-21 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. एमपी के इन स्टेशनों को बनाया जाएगा आधुनिक...

  1. रीवा
  2. संत हिरदाराम नगर
  3. आमला जं.
  4. बानापुरा
  5. बैतूल
  6. ब्यावरा-राजगढ़
  7. डबरा
  8. दमोह
  9. देवास जं.
  10. गाडरवारा
  11. गंज बासौदा
  12. घोड़ाडोंगरी
  13. गुना जं.
  14. हरदा
  15. इटारसी जं.
  16. जुन्नारदेव
  17. करेली
  18. कटनी जं.
  19. कटनी मुड़वारा
  20. कटनी साउथ
  21. मैहर
  22. मुलताई
  23. नर्मदापुरम
  24. नेपानगर
  25. खजुराहो
  26. पांडुरना
  27. शिवपुरी
  28. शामगढ़
  29. सागर
  30. विदिशा
  31. सिहोरा रोड
  32. श्रीधाम
  33. रुठियाई जं.
  34. विक्रमगढ़ आलोट

इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति से प्रेरित होगा

इन स्टेशनों की बिल्डिंग का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और आर्किटेक्चर के हिसाब से होगा. योजना में उन छोटे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन डेवलपमेंट कम हुआ है.

स्टेशनों पर क्या-क्या सुविधाएं होंगी...

  • स्टेशन के दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर यात्रियों की एंट्री और एग्जिट की सुविधा.
  • स्टेशन की बिल्डिंग में सुधार किया जाएगा.
  • स्टेशन पर ऑटोमैटिक सीढियां बनाई जाएंगी.
  • बेहतर लाइट की व्यवस्था की जाएगी.
  • पार्किंग की सुविधा में सुधार किया जाएगा.
  • स्टेशन पर ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा.
  • रूफ प्लाजा की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने में परेशानी न हो.
  • रेलवे स्टेशनों को मेट्रो और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा.

Tags:    

Similar News