रीवा में घात लगाकर कट्टे से फायर, युवक के हांथ में धंसी गोली

MP Rewa News: शिवनगर मोड़ के समीप पहुंचते ही घात लगा कर बैठे आरोपियों ने युवक पर कट्टे फायर कर दिया।;

Update: 2022-08-15 13:09 GMT

MP Rewa News: रीवा विवि. थाना अंतर्गत शिवनगर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह चार बदमाशों ने युवक पर फायर कर दिया। इस घटना में घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। अभी तक पुलिस को आरोपियों के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने बताया कि विवि थाना क्षेत्र का निवासी अमन मिश्रा पुत्र अरूण मिश्रा 25 वर्ष सोमवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ बाइक में सवार होकर शारदा कालोनी की तरफ से कहीं जा रहा था। शिवनगर मोड़ के समीप पहुंचते ही घात लगा कर बैठे आरोपियों ने युवक पर कट्टे फायर कर दिया। जिससे गोली अमन के दाहिने हांथ में धंस गई। वारदात के बाद युवक सड़क में गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए।

इनके नाम आए सामने

विवि पुलिस ने बताया कि युवक पर हमला करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है। संदेहियों में रोशन उर्फ रॉक्स अमहिया सत्यम तिवारी निवासी मोराई, सचिन मिश्रा निवासी मोराई और अमनराज शामिल है। अब आरोपियों ने युवक पर फायर किया है या नहीं इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा।

वर्जन

युवक पर फायर किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा संदेहियों की तलाश की जा रही है। चिकित्सालय में भर्ती युवक की हालत सामान्य बनी हुई है।

विद्यावारिध तिवारी थाना प्रभारी विवि

Tags:    

Similar News