REWA: SGMH के तीसरे मंजिल से एम्बुलेंस चालक ने लगाई छलांग, हो गई मौत
रीवा के एसजीएमएच के तीसरे मंजिल से युवक ने छलांग लगाकर की आत्महत्या।;
रीवा। संजय गांधी अस्पताल (SGMH) के तीसरे मंजिल से एक युवक ने रविवार की शाम 6 बजे छलांग लगा दिया हैं। घटना की जानकरी लगते ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मी एवं स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल के आकास्मिक चिकित्सा (Emergency Department) विभाग ले गए। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिए। मृतक की पहचान राहुल उर्फ रोहित सिंह पुत्र जीवेन्द्र सिंह निवासी डिहिया थाना गोविंदगढ़ के रूप में की गई है।
पेशे से था एम्बुलेंस चालक
बताया जा रहा है मृतक युवक पेशे से एम्बुलेंस चालक था। वह अस्पताल के बाहर चलने वाली प्राइवेट एम्बुलेंस का चालन करता था। वह अस्पताल के लिफ्ट से तीसरी मंजिल में चढ़ा और बरामदे में चलते-चलते अचानक दौड़ लगाकर नीचे कूद गया। अस्पताल के सीएमओं डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस की जांच के बाद ही युवक के द्वारा उठाये गये कदम की असली वजह सामने आयेगी।