रीवा: लापता बेटे को आग में जिंदा जलाने का आरोप, एफएसएल टीम ने की जांच

रीवा के गढ़ थाना अंतर्गत बेलहाई गांव में गत दिवस घटित आगजनी की घटना के बाद फरियादी का बेटा गायब बताया गया है।

Update: 2022-03-29 11:57 GMT

Rewa MP News: गढ़ थाना अंतर्गत बेलहाई गांव में गत दिवस घटित आगजनी की घटना के बाद फरियादी का बेटा गायब बताया गया है। इसी कड़ी में दो दिन पूर्व फरियादी रामकरण द्विवेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अंदेशा जताया कि आग लगाने वाले अज्ञात आरोपियों ने मेरे बेटे को भी जला दिया होगा। इसी कड़ी में फरियादी की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच की।

बताया गया है कि स्थानीय निवासी रामकरण द्विवेदी के मकान में गत दिवस अज्ञात कारण से आग लग गई। आगजनी के कारण फरियादी को जहां लाखों का नुकसान हो गया वहीं आगजनी के बाद से फरियादी का बेटा भी गायब है। फरियादी ने पूर्व में पुलिस को दिए आवेदन में अज्ञात लोगों पर मकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए बेटे को भी जलाने का संदेह गांव के कुछ लोगों पर लगाया है। फिलहाल पुलिस फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मलबे में ढूंढने का प्रयास

फरियादी की शिकायत पर बीते दिवस जिले की फोरेंसिक टीम उसके घर पहुंची। एफएसएल टीम ने राख के ढेर के बीच मलबे में लापता युवक को तलाशने का प्रयास किया। लेकिन एफएसएल टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली। गढ़ पुलिस ने बताया कि पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ ही अब सायबर टीम की भी मदद आरोपियों को पकड़ने के लिए लेगी।

Tags:    

Similar News