अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा का गठन, सुमन द्विवेदी रीवा संभाग उपाध्यक्ष बनीं
रीवा. अब महिलाओं ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए हैं . इसी तारतम्य में बीते दिन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिला मोर्चा का गठन किया गया. मोर्चे ने
रीवा. ब्राह्मणों को संगठित कर एकजुटता बनाये रखने के उद्देश्य से अब महिलाओं ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए हैं . इसी तारतम्य में बीते दिन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिला मोर्चा का गठन किया गया. मोर्चे ने समाजसेवी महिलाओं को शामिल किया गया है.
जिसमे नीलम शुक्ला को सम्भाग अध्यक्ष, शिखा मिश्रा सम्भाग प्रभारी, वर्णाली समदरिया जिला अध्यक्ष, डॉ नीलिमा भारद्वाज सम्भाग संयोजिका, ऋचा मिश्रा सम्भाग संगठन महामंत्री, डॉ ऋचा मिश्रा सम्भाग संगठन मंत्री, सरोजनी मिश्रा कोषाध्यक्ष, सुष्मिता मिश्रा संभाग महा सचिव, सुमन द्विवेदी सम्भाग उपाध्यक्ष, इंदिरा अग्निहोत्री सम्भाग उपाध्यक्ष, प्रभा त्रिवेदी एवं प्रभा द्विवेदी सम्भाग उपाध्यक्ष, मीना मिश्रा एवं सीमा कटारे, दीपिका पांडेय सम्भाग सचिव, दीपिका शुक्ला सम्भाग प्रवक्ता, माया त्रिवेदी एवं लता दुबे सम्भाग सह सचिव, सुनीता चतुर्वेदी अनुशासन समिति अध्यक्ष, गायत्री मिश्रा सूचना कार्य समिति, सोनल मिश्रा एवं अन्नपूर्णा मिश्रा संभागीय सूचना कार्य समिति के लिए मनोनीत की गई है.
रीवा जिले में अब तक 18 हजार व्यक्तियों की हुई कोरोना जांच, पढ़िए पूरी खबर
सुमन द्विवेदी के सम्भाग उपाध्यक्ष बनने पर बधाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिला मोर्चा इकाई द्वारा लोही निवासी समाज सेवी श्रीमती सुमन द्विवेदी को सम्भाग उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उनके इष्टमित्रों तथा शुभ चिंतकों द्वारा बधाई देते हुए संभाग अध्यक्ष श्रीमती नीलम शुक्ला और सम्भाग प्रभारी श्रीमती शिखा मिश्रा के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है. श्रीमती सुमन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप द्विवेदी की पत्नी हैं.
बधाई देने वालो में राम मनोहर द्विवेदी, कलावती द्विवेदी, कृष्ण कुमार द्विवेदी, नारायण दास द्विवेदी, मदन मोहन, गोविन्द प्रसाद द्विवेदी, सत्य नारायण पांडेय, यू सी तिवारी, अनुराग तिवारी, आदित्य तिवारी, संजय द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, डॉ एस डी द्विवेदी, एड संतोष पांडेय, मोहित मिश्रा, संजीव मिश्र, सबिता तिवारी, राकेश तिवारी, योगिता मिश्रा, प्रियंका मिश्रा पाली, शिल्पी मिश्रा इंदौर, रश्मि तिवारी, पूनम द्विवेदी, पंकज तिवारी, नीरज तिवारी, अंशु अग्निहोत्री, रामायण प्रसाद अग्निहोत्री, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, सबिता सिंह, सीमा सिंह,
इंदिरा अग्निहोत्री, शैलेन्द्र तिवारी, बबिता तिवारी, कविता तिवारी, भावना मिश्रा, मोनिका दुबे, रमेश शुक्ला शहडोल, उमा शुक्ला, शुभांशु तिवारी, प्रभा द्विवेदी, आभा पांडेय, करुणा दुबे जबलपुर, नीलम दुबे छिंदवाड़ा, सुरेंद्र दुबे जबलपुर, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सदानन्द दुबे बोरगांव, दत्तात्रेय द्विवेदी, एस के त्रिवेदी, लक्षपति मिश्र, अमित मिश्र, अर्चना तिवारी, श्रीमती हेमा सिंह भोपाल, सीमा सिंह ताला हाउस, वन्दिता श्रीवास्तव, एड देवेन्द्र शुक्ल, संदीप पांडेय, एड नीलेश प्रताप सिंह पप्पू दादा, एड सुरेन्द्र पांडेय, अपूर्व त्रिपाठी, प्रतीक शुक्ला, अमित अरोरा आदि के नाम शामिल हैं.