रीवा में स्कूली वाहन हादसे पर प्रशासन सख्त, दोषियों के घर-स्कूल पहुची टीम, बुल्डोजर चलाने की तैयारी

Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के पनवार थाना के बटरिया गांव पहुचा प्रशासन;

Update: 2022-12-23 16:18 GMT

Rewa MP News: हादसे के पीछे लापरवाही को कारण मानते हुए प्रशासन अब दोषियों के घर और स्कूल प्रबधंन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। यह मामला रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत पटियारी गांव से सामने आ रहा हैं। जहां ग्रीन वर्ल्ड स्कूल के बच्चे हादसे के शिकार हो गए थे वही प्रशासन स्कूल प्रबंधन एवं वाहन चालक की लापरवाही मान रहा है। यही वजह है कि शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी गांव में पहुंच कर हादसे के दोषियों के घर को चिहिन्त करने के साथ ही स्कूल भी पहुच कर जांच प्रक्रिया की है।

दो बच्चों की हुई थी मौत

दरअसल जिले के पनवार थाना अंतर्गत पटियारी गांव में स्कूली बच्चों से खचाखच भरी एक पिकअप वाहन की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई थी, जिसमें एक मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरा बच्चे की मौत अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई थी। इस घटना में वाहन सवार कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थें। घटना सामने आने के बाद प्रशासन इस पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जहां वाहनों की जांच की जा रही है वही अब हादसे के दोषियों के यहां अब कार्रवाई संभावित है।

स्कूली बस चालक का घर चिहिन्त

जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत प्रशासन ने ग्रीन वर्ल्ड स्कूल के वाहन चालक के घर का सीमांकन कर शासकीय जमीन को चिन्हित किया गया। माना जा रहा है कि मामा शिवराज का बुल्डोजर उक्त घर में प्रशासन चलाकर घर को जमीदोंज कर सकता है। जिससे लापरवाही करने वाले ऐसे लोगो को सबब मिल सकें, हांलाकि कार्रवाई को लेकर प्रशासन के द्वारा अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही की गई है।

Tags:    

Similar News