रीवा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज: बिना हेलमेट मिले 110 बाइक सवार, ड्रिंक एंड ड्राइव पर ₹10500 का जुर्माना
विशेष अभियान के तहत दुपहिया वाहन चालकों पर हेलमेट और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट को लेकर रीवा की यातायात पुलिस सख्ती पर है.;
Traffic Police Action in Rewa: रीवा में हेलमेट को लेकर प्रतिदिन कार्रवाई हो रही है. विशेष अभियान के तहत दुपहिया वाहन चालकों पर हेलमेट और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट को लेकर सख्ती है. सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर तथा बिना हेलमेट लगाए हुए वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग 110 वाहन चालक बिना हेलमेट तथा कुछ वाहन चालक बिना नंबर प्लेट के पाए गए. जिनका चालान काटने की कार्रवाई करते हुए 38 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया गया.
ड्रिंक एंड ड्राइव पर ₹10500 का जुर्माना
यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की लगातार चेकिंग की जा रही है. यातायात पुलिस द्वारा जयस्तंभ चौक में दुपहिया वाहन के चालक प्रियांश सिंह निवासी महाजन टोला को शराब के नशे में प्रतीत होने पर ब्रेथ एनालाइजर से मेडिकल किया गया तथा प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गया. न्यायालय द्वारा ₹10500 का जुर्माना किया गया है तथा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई पृथक से की जा रही है.
नहीं रहें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव मोहन गुप्त, जताया गया शोक
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव संजीव मोहन गुप्त का दुखद निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार भोपाल में किया जाएगा. इनके निधन पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों ने गहरा शोक जताया है.
भाजपा नेताओं ने जताया शोक
संजीव मोहन गुप्त के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तथा रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र ने शोक व्यक्त किया है. इनके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश्वर सिंह, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, वीरेन्द्र गुप्ता, शिवेन्द्र सिंह, नारायण मिश्रा, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, रिपुदमन सिंह, योगेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र मिश्रा, राजीव खण्डेलवाल, विवेक गौतम, नरेन्द्र गुप्ता, कमलेश सचदेवा, अनिल बुधानी, दीनानाथ वर्मा, कृष्णप्रिय मैत्रेय, अरुण पाण्डेय, संजुला सिंह, नजमा बेगम आदि ने शोक व्यक्त किया है.
कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस नेता संजीव मोहन गुप्त के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल, महापौर अजय मिश्र बाबा, प्रदेश महामंत्री बृजभूषण शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा, सत्यनारायण तिवारी, सज्जन पटेल, रमाशंकर मिश्रा, जितेन्द्र मिश्र, गिरीश सिंह, कुंवर सिंह, रामकीर्ति शर्मा, शिवेन्द्र सिंह, सुरेश वर्मा, नरेश गुप्ता, रफीक मनिहार, ममता सिंह, राजेन्द्र तिवारी, मनीष गुप्ता, शिव प्रसाद प्रधान, सुनील अग्रवाल एड., समीर खान, अजहरुद्दीन खान, महफूज खान, मुख्तार खान, नवीन खान, गुलजार खान, संतोषा यादव, पवन सोधिया, गंगा यादव, मो. हारून आदि ने शोक जताया है.
किसान संघ कांग्रेस नेता संजीव मोहन गुप्त के निधन पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने शोक जताया है. इनमें मोर्चा संयोजक शिव सिंह, बुद्धसेन पटेल, बद्री प्रसाद कुश्वाहा, रामजीत सिंह, गया प्रसाद मिश्रा, लालमणि त्रिपाठी, उमेश कुमार पटेल, इन्द्रजीत सिंह शंखु, विश्वनाथ चोटीवाला आदि ने शोक जताया है.