रीवा में खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध परिवहन करते 18 वाहन जब्त
रीवा जिले के खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 18 वाहनों को जब्त किया गया है।
Rewa MP News: रीवा जिले के खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 18 वाहनों को जब्त किया गया है। खनिज विभाग द्वारा देर रात यह कार्रवाई की गई। बताते हैं कि विभाग द्वारा चोरहटा थाना क्षेत्र के नरौरा, बैजनाथ और बेला के अलावा गोविंदगढ़ के विभिन्न स्थानां में कार्रवाई की गई। जब्त वाहनां को खनिज विभाग द्वारा चोरहटा, गोविंदगढ़ के अलावा कुछ वाहनों को सिविल लाइंस थाने में खड़ा करवाया गया है।
बताते हैं कि कार्रवाई के दौरान विभाग द्वारा वाहनों की ईटीपी चेक की गई। जिसमें शहर के अंदर दस वाहनों में परिवहन पास ईटीपी में दर्शित मात्रा से अधिक का खनिज का परिवहन करते पाया गया। सभी दस वाहनों को सिविल लाइंस थाने में खड़ा करवा दिया गया है। संबंधित वाहनों में रेत और पत्थर लोड था। बाईपास के समीप एक गिट्टी का डंपर बिना ईटीपी के पाए जाने पर उसे चोरहटा थाने में खड़ा कराया गया है।
सुबह टीम द्वारा गोविंदगढ़ तिराहा के समीप कार्रवाई की गई। इस दौरान ईटीपी से अधिक मात्रा में रेत का परिवहन करते पाए जाने पर संबंधित हाइवा को गोविंदगढ़ थाने में खड़ा किया गया है। इस दौरान प्रभारी अधिकारी खनिज आरके दीक्षित, खनिज निरीक्षक वीर सिंह, सरवर खान, रजनीश ओझा, वरूण, मुकेश, लालता प्रसाद, वीरेन्द्र तिवारी, रोशनलाल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।