रीवा में नशे के खिलाफ कार्रवाईः पुलिस ने 19 पेटी शराब तो 14 पेटी कफ सिरप की जब्त, तीन आरोपी हिरासत में
Rewa MP News: रीवा जिले के बिछिया और चाकघाट थाने की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक सामग्री जब्त की है।
रीवा जिले के बिछिया और चाकघाट थाने की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक सामग्री जब्त की है। चाकघाट पुलिस ने जहां 14 पेटी कफ सिरप के जब्त की है वहीं बिछिया पुलिस ने 19 पेटी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। चाकघाट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है वहीं बिछिया पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बोलेरो छोड़ भागे आरोपी
चकघाट पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रयागराज से रीवा की तरफ बोलेरो वाहन में कफ सिरप लोड कर आरोपी रीवा की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियां को पकड़ने का जाल बिछाया। इसके पहले कि पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोलेरो छोड़ भाग गए। पुलिस ने जब बोलेरो वाहन की तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 2 लाख 52 हजार कीमत की 1680 शीशी कफ सिरप मिली। 14 पेटी में रखी कफ सिरप और बोलेरो को जब्त कर पुलिस थाने ले गई। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
1 लाख 14 हजार की शराब जब्त
बिछिया पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 14 हजार कीमत की 19 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई बिछिया थाना क्षेत्र के अंधेरी पुलिया के समीप की है। बताया गया है कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोविंदगढ़ से कफ सिरप लोड कर रीवा की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने अंधेरी पुलिया के समीप घेराबंदी की। जब बोलेरो मौके पर पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 19 पेटी शराब मिली। बोलेरो सवार आरोपी मोहित मिश्रा 23 वर्ष सिसवा गढ, पिं्रस तिवारी खड्डा चोरहटा 32 वर्ष और उज्जवल कुमार सिंह 22 वर्ष निवासी सठीहाकला थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला प्रजीबद्ध किया है।