रीवा: आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा आरोपी धराया
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा आरोपी धराया।;
Rewa MP News: अमहिया पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने धारदार हथियार जब्त किया है। आरोपी युवक रोहित मिश्रा पुत्र रामेश्वर प्रसाद मिश्रा 20 वर्ष निवासी एसके स्कूल के पीछे सामन को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालपा प्रधानमंत्री आवास योजना के पास चाकू लेकर युवक घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी युवक भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस की माने तो आरोपी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ थाने में पूर्व से ही मारपीट के कई प्रकरण पंजीबद्ध है।