रीवा: अधेड़ की मौत पर हत्या का आरोप, सड़क में शव रख कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अधेड़ की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क में शव रख कर चक्काजाम लगा दिया।;
रीवा: गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत सुपिया मोड़ के समीप एक सड़क हादसे में अधेड़ की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क में शव रख कर चक्काजाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीण अधेड़ की मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अडे़ रहे। बताया गया है कि चक्काजाम लगे होने के कारण चार घंटे तक यहां आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, सीएसपी एसएन प्रसाद, गोविंदगढ़ थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि शिवपुरवा 601 निवासी रामसुरेन्द्र कुशवाहा 52 वर्ष का शव बीते दिवस घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे पाया गया था। अधेड़ की मौत का कारण सड़क दुर्घटना माना जा रहा था। इसी कड़ी में मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात अधेड़ के शव को पीएम के लिए गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजने की व्यवस्था की। जहां से अधेड़ के शव का पीएम करने क बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने अधेड़ के शव को सुपिया मोड़ के समीप रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
क्या कहते हैं चौकी प्रभारी
शिवपुरवा चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने बताया कि अधेड़ की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क में शव रख कर चक्काजाम लगा दिया। समझाइस के बाद ग्रामीण मान गए। प्रथम दृष्ट्या अधेड़ की मौत का कारण सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है। लेकिन पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।