रीवा: तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर अरोपियों ने युवक पर किया चाकू से हमला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर अरोपियों ने युवक पर किया चाकू से हमला कर दिया है।

Update: 2022-03-29 10:04 GMT

Rewa MP News: गढ़ थाना अंतर्गत कोलान बस्ती में बीती रात तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां देर रात सर्जरी करने के बाद युवक की पींठ से चाकू निकाला गया। चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में भर्ती युवक की हालत सामान्य बनी हुई है। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि बीते दिवस स्थानीय निवासी राजकुमार रावत अपने मकान के समीप बैठा हुआ था। अचानक वहां से तेज रफतार में निकले बाइक सवार युवकां को राजकुमार ने युवकों को धीमी गति से बाइक चलाने को कहा। बताया गया है कि युवक के इतना कहने पर बाइक सवार बाबू सिंह ने अपने भाई पवन सिंह को घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मौके पर बुला लिया। बताया गया है कि मौके पर पहुंचे आरोपी पवन सिंह ने युवक राजकुमार से बिना बात किए उसके पींठ पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। एम्बुलेंस की मदद से युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया।

काफी प्रयास के बाद भी नहीं निकला चाकू

बताया गया है कि आरोपी पवन द्वारा युवक पर चाकू से हमला करने के बाद चाकू युवक की पींठ की हड्डी में धंस गया। काफी प्रयास के बाद भी आरोपी, राजकुमार की पींठ में धंसा चाकू निकालने में कामयाब नहीं हो पाया। फलस्वरूप आरोपी चाकू लिए बिना ही मौके से भाग गए। पुलिस द्वारा घायल युवक को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सक और सुविधा न होने के कारण चिकित्सकों ने उसे एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया। बताते हैं कि एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक का आपरेशन करने के बाद चाकू निकाला गया।

इनका कहना है

गढ़ थाना प्रभारी आरके गायकवाड़ ने बताया कि युवक पर चाकू से हमला करने की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। 

Tags:    

Similar News