रीवा के बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार हो गए 8 बाल अपचारी, मचा हड़कम्प
Rewa News: एमपी रीवा के रतहरा स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह से बीती रात्रि 8 बाल अपचारी फरार हो गए। इसकी जानकारी सम्प्रेक्षण गृह प्रबंधन को आज सुबह लगी। जिसके बाद हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई।;
एमपी रीवा के रतहरा स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह से बीती रात्रि 8 बाल अपचारी फरार हो गए। इसकी जानकारी सम्प्रेक्षण गृह प्रबंधन को आज सुबह लगी। जिसके बाद हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में इसकी जानकारी अधीक्षक द्वारा समान थाना को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची ने जांच के बाद भागे बाल अपचारियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
गिनती के दौरान हुई जानकारी
बाल सम्प्रेक्षण गृह रतहरा से बाल अपचारियों के भागने की जानकारी बुधवार की सुबह प्रबंधन को लगी। बताया गया है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुबह 8 बजे यहां बाल अपचारियों की गिनती की जा रही थी जिसमें आठ कम निकले। जिसके बाद यहां तैनात सुरक्षाकर्मी सकते में आ गया। इसकी जानकारी बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक रमेश रजत को दी गई। जानकारी के बाद अधीक्षक सम्प्रेक्षण गृह पहुंच गए। उनके द्वारा समान पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद समान थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
छत का दरवाजा खोल हुए फरार
रतहरा स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह से 8 बाल अपचारी के भाग जाने से हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। सूत्रों के अनुसार सम्प्रेक्षण गृह के छत का दरवाजे में लगा ताला खोल बाल अपचारी फरार हो गए। जो रीवा, सतना, सीधी, भोपाल सहित अन्य जिलों के बाल अपचारी हैं। इन पर हत्या सहित अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा इनकी तलाश प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन्हें ढूंढ़ निकाला जाएगा।
प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
सूत्रों का कहना है कि बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रबंधन की लापरवाही भी इस घटना से उजागर हुई है। छत के दरवाजे में लगे ताले की चाबी भी इन्हीं बाल अपचारियों को सौंप दी जाती थी। जिससे कथित तौर पर इन्हें भागने का मौका मिला गया। बताया गया है कि चार पूर्व ही यहां भोपाल से वाहन चोरी के मामले में एक बाल अपचारी को रीवा लाया गया था। जो बाल सम्प्रेक्षण गृह रतहरा में बंद था। इनके परिजन आज जब भोपाल से रीवा उससे मिलने आए तो उन्हें पता चला कि वह बीती रात्रि फरार हो चुका है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं
बाल सम्प्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों के फरार होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। अभी कुछ माह पूर्व ही सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर बाल अपचारी फरार हो गए थे। वहीं अब दरवाजे का ताला खोलकर बाल अपचारी भागने में कामयाब हुए हैं। इन बाल अपचारियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं। अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। फरार बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है।