रीवा के 62 कर्मचारियों को मिला नोटिस
बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 62 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम मतदान प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 62 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ सौरभ सोनवणे ने संबंधितों को दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनायन पटेल, शान्ती केवट, अशोक, छोटवा कोल, दिनेश कुमार, मनभरण कुशवाहा, मोहित लाल यादव, राजेन्द्र कोल, रामदास साकेत, रामलाल साकेत, रामाश्रय यादव, संतोष कुमार द्विवेदी, उमाकांत पाण्डेय, ऋष लाल कोल, प्रमोद रजक, बेबी केवट, रजवंती कुशवाहा, रामनिवास, रामप्रसाद कोटवार, सूर्यकांत त्रिपाठी, सुरेश मिश्रा, सुरेश वर्मा, हरदत्त साहू को भी नोटिस दिया गया है।
इसी तरह मुन्ना प्रसाद साकेत, अवनीष कुमार रावत, बीरभान सेन, राघोशरण पटेल, वनमालीधर द्विवेदी, इन्द्रलाल सेन, नेमधार कोल, वेदान्त दर्शन शुक्ला, दिलीप कुमार द्विवेदी, ऐतवारी खान, रामसुरेश मिश्रा, ददुआ चर्मकार, घनश्याम सिंह, भाग्य पाण्डेय, काशी प्रसाद सोंधिया, रामकरण पाण्डेय, राजकली कोरी, राजमणि, बाबूलाल माली, भरतलाल वारी, बाल्मीक पाण्डेय, रामकृष्ण, रामवली केवट, शरीफ, जनार्दन दाहिया, गरीब कोल, मथुरा प्रसाद कोल, उमर, नारायण दाहिया, छेदीलाल सेन, सखूर, बृजलाल बसोर, बैजनाथ बसोर, हबीब बक्स, अन्नपूर्णा, बृजभान कोरी, सुमन साकेत, शिवकुमार दाहिया तथा लवकुश तिवारी को भी नोटिस जारी किया गया है।