रीवा में कुरियर से मंगाई गई 10 लाख की 4800 कफ सिरप जब्त, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

Rewa MP News: रीवा सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, दिल्ली से मंगाई गई थी कफ सिरप की खेप;

Update: 2022-10-11 17:01 GMT

Rewa MP News: सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख कीमत की 48 सौ शीशी कफ सिरप जब्त की है। पुलिस ने कफ सिरप मंगाने वाले आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को पकड़ लिया है। आरापी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

गौरतलब है कि अभी तक जहां बाइक, बोलेरो, ट्रक सहित अन्य वाहनों से कफ सिरप की खेप मंगाई जाती थी वहीं अब नशे का कारोबार करने वाले लोग कफ सिरप मंगाने के लिए नित नए तरीके आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में रीवा जिले का शायद यह पहला ऐसा मामला है जिसमें 10 लाख रूपए कीमत की कफ सिरप मंगाने के लिए कोरियर का इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदराव कोरियर डिलेवरी लिमिटेड में कफ सिरप की खेप केरियर के माध्यम से मंगाई गई है। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। अधिकारियां के निर्देश के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कफ सिरप जब्त कर आरोपी को धर दबोचा।

40 पेटी कार्टून जब्त

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि कार्टून की 40 पेटी पुलिस ने जब्त की है। जांच में पता चला कि प्रत्येक कार्टून में 120 शीशी कफ सिरप थी। इस प्रकार पुलिस ने 40 कार्टूर में रखी कुल 48 सौ शीशी कफ सिरप जब्त कर ली है।

मेडिकल स्टोर्स संचालक है आरोपी

रीवा जिले में कफ सिरप बेचने का कारोबार मेडिकल स्टोर्स संचालक द्वारा बहुतायत में किया जाता है। पूर्व में कई बार पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर्स में दबिश देकर कार्रवाई भी की गई। इसी कड़ी में दिल्ली से कोरियर के माध्यम से कफ सिरप की खेप मंगाने वाले जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा वह मेडिकल स्टोर्स संचालक है। पूर्व में भी आरोपी ने कोरियर के माध्यम से कफ सिरप मंगाई है या नहीं इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

ये है आरोपी

दिल्ली से कफ सिरप मंगाने के मामले में पुलिस ने रावेन्द्र कृष्ण यादव पुत्र रामनिरंजन यादव निवासी पीपल चौराहा गोविंदगढ़ को आरोपी बनाया है। बताया गया है कि आरोपी की गोविंदगढ़ क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स है। काफी समय से आरोपी मेडिकल स्टोर्स की आड़ में कफ सिरप बेंच रहा था।

वर्जन

पुलिस ने 10 लाख कीमत की 48 सौ शीशी कफ सिरप जब्त की है। आरोपी ने कोरियर के माध्यम से कफ सिरप मंगाई थी। आरोपी की गोविंदगढ़ में मेडिकल स्टोर्स है।

आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली 

Tags:    

Similar News