रीवा रोजगार मेले में 284 युवाओं को मिले ऑफर लेटर
रीवा में विभिन्न स्थानों रोजगार मेले में 284 युवाओं को ऑफर लेटर मिले हैं।
Rewa Rojgar Mela: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (Atmanirbhar Madhya Pradesh) कार्यक्रम के तहत कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pusph) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय रीवा, वर्क-टूगेदर, एवं टीआरएस कालेज (स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में 653 आवेदकों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 284 आवेदकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित कर ऑफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया।
मेले में निजी क्षेत्र की मारूति सुजुकी गुड़गांव, वर्क-टूगेदर रीवा, अखण्ड पर्यावरण संस्थान रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, कैपिटल प्रोटेक्टशन फोर्स रीवा, अर्बन एण्ड रूरल रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, लर्नेट स्किल लिमिटेड रीवा, एसआईएस सिक्योरिटी रीवा, आईसेक्ट (वेलस्पन फलोरिंग) भोपाल, बजाज आलियांज रीवा, भारती एक्सा रीवा एवं महेन्द्रा स्किल रीवा कंपनियों की सहभागिता रही।