रीवा: स्वतंत्र जीवन की आस लिए रिहा होंगे गणतंत्र दिवस के दिन 19 बंदी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में गणतंत्र दिवस के दिन रिहा होंगे 19 बंदी।;
Rewa MP News: बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल रीवा में बंद 19 बंदियों को रिहा किया जाएगा। जिन कैदियों को रिहा किया जाएगा उसमें रीवा जिले के सात, सीधी के 5, शहडोल के 4, अनूपपुर के 1 और सिंगरौली जिले के 2 बंदी शामिल है। स्वतंत्रता की आस लिए सभी बंदी बुधवार को आजादी के बीच सांस ले सकेंगे। जिन बंदियों को रिहा रिहा किया जाएगा उसमें रामकेश पटेल शहडोल, लल्ला कोल सीधी, लक्ष्मण गोंड अनूपपुर, विनोद तिवारी सीधी, शिवदरश विश्वकर्मा रीवा, हीरा सिंह सिंगरौली, शीतल सिंह सिंगरौली, तेजमणि रजक शहडोल, मोतीलाल रीवा, विनोद कोल शहडोल, गयादीन रीवा, पन्नालाल रीवा, रामाश्रय रीवा, मंगलदीन शहडोल, रजमंती सीधी, सुरेन्द्र सिंह रीवा, हुब्बलाल सीधी, केदारनाथ द्विवेदी रीवा, बुद्धसेन साकेत सीधी शामिल है।