Rewa-Satna Rail Line के दोहरीकरण का 19 KM काम शेष, रेल मंत्रालय ने पास किया था 490 करोड़ का बजट, फटाफट जाने BIG UPDATE

Rewa-Satna Rail Line: रीवा-सतना रेललाइन दोहरीकरण परियोजना धीमी गति से चल रही है।

Update: 2024-05-11 17:14 GMT

Rewa-Satna Rail Line: रीवा-सतना रेललाइन दोहरीकरण परियोजना धीमी गति से चल रही है। विगत वर्ष सतना के सकरिया स्टेशन से हिनौता रामवन स्टेशन तक रेललाइन दोहरीकरण कार्य पूरा हुआ है, जिसकी लम्बाई 9 किलोमीटर है। ऐसे ही, गत वर्ष सतना के ही कैमा स्टेशन से सकरिया स्टेशन तक 6 किलोमीटर रेललाइन का दोहरीकरण हुआ था। इसके पहले सतना से कैमा 6 किलोमीटर और रीवा से तुर्की 12 किलोमीटर रेललाइन दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

इस प्रकार रीवा से सतना के बीच अब तक करीब 33 किलोमीटर रेललाइन का दोहरीकरण हो गया है, जबकि 19 किलोमीटर यानि 40 प्रतिशत के लगभग रेललाइन दोहरीकरण का कार्य शेष है। गत वर्ष पश्चिम मध्य रेलवे के चीफ ट्रैक इंजीनियर ने निर्माणाधीन ट्रैक का निरीक्षण किया था। उस दौरान पमरे के चीफ ट्रैक इंजीनियर के साथ डिप्टी चीफ कंसट्रक्शन भी मौजूद रहे।

दोनों अधिकारियों ने छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर रीवा से सतना दोहरीकरण का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। फिर भी निर्माण को गति देने में संबंधित ठेकेदार पीछे रह गए। इस महत्वपूर्ण रेललाइन दोहरीकरण परियोजना के कार्य की पिछले 6 वर्षों से निरंतर अवधि बढ़ाई जा रही है लेकिन काम है कि पूरा होने का नाम नहीं ले रहा। पहले यह कार्य दिसम्बर 2017 में पूरा होना था। साल दर साल कार्य अवधि बढ़ाते हुए अब रेल प्रशासन ने निर्माण के लिए नया लक्ष्य दिसम्बर 2024 दिया है। हालांकि इस अवधि तक में भी दोहरीकरण निर्माण पूरा होने के आसार नहीं हैं।

Tags:    

Similar News