रीवा के 16613 छात्रों को मिलेगी मुफ्त साइकिल, मार्तंड स्कूल में शुरू है साइकिलों की असेंबलिंग
Rewa MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सुदूर अंचल से विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं को सरकार मुफ्त साइकिल उपलब्ध करवाती है।;
Rewa MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सुदूर अंचल से विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं को सरकार मुफ्त साइकिल उपलब्ध करवाती है। कोरोना काल में स्कूले बंद थी। उस समय साइकिलों का वितरण भी नहीं हो सका। छात्रों को पैदल दूर स्कूल जाने में असुविधा हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए साइकिल वितरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिले के करीब 16613 छात्रों को साइकिल की आवश्यकता है। इसके लिए मार्तंड स्कूल के ग्राउंड में साइकिल की असेंबलिंग का काम चल रहा है। बहुत जल्द छात्रों को यह साइकिले वितरित कर दी जाएगी।
कहां के लिए आई कितनी साइकिल
जानकारी के अनुसार अभी मात्र जिले के 2 ब्लॉक के लिए साइकिल आई है। अन्य ब्लॉक के लिए साइकिल जल्दी ही आवंटित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग बताया गया है कि रीवा जिले के सभी ब्लॉकों के लिए 16613 साइकिल की डिमांड भेजी गई थी। जिसमें रीवा और रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक के लिए साइकिल भेज दी गई है।
मार्तंड स्कूल में तैयार हो रही साइकिल
विभाग द्वारा बताया गया है कि सरकार द्वारा भेजी गई साइकिलो के असेंबल का काम मार्तण स्कूल के मैदान में चल रहा है। जैसे ही असेंबलिंग का कार्य पूरा हो जाएगा और हैंडोवर की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात साइकिलों का वितरण छात्रों को किया जाएगा।
किस ब्लॉक के लिए कितनी जरूरत
जानकारी के अनुसार रीवा जिले के 9 ब्लॉक में पढ़ने वाले छात्रों को साइकिल की जरूरत है। जिसमें रीवा ब्लॉक के लिए 2422, रायपुर कर्चुलियान के लिए 1517, गंगेव के लिए 1863, मऊगंज के लिए 1823, त्योहार के लिए 1390, नईगढ़ी के लिए 1441, जवा के लिए 1728, सिरमौर के लिए 2163 तथा हनुमाना के लिए 2266 साइकिल की जरूरत है।
इस तरह कुल मिलाकर जिले में 16613 साइकिल का वितरण होना है। इस साइकिल वितरण में 8431 छात्र तथा 8182 छात्राएं शामिल है। जिन्हे साइकिल का वितरण किया जाएगा।