MP Rewa News: केन्द्रीय जेल रीवा से गणतंत्र दिवस पर 15 कैदियों को मिलेगी रिहाई
MP Rewa News: केन्द्रीय जेल रीवा में बंद अच्छे चाल चलन वाले 15 कैदियों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को रिहा किया जाएगा। इन बंदियों के रिहाई का प्रस्ताव जेल प्रबंधन द्वारा भोपाल मुख्यालय भेजा गया था जिसे स्वीकृति मिल गई है।
केन्द्रीय जेल रीवा में बंद अच्छे चाल चलन वाले 15 कैदियों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को रिहा किया जाएगा। इन बंदियों के रिहाई का प्रस्ताव जेल प्रबंधन द्वारा भोपाल मुख्यालय भेजा गया था जिसे स्वीकृति मिल गई है। मध्यप्रदेश की जेलों से 15 अगस्त, 26 जनवरी, अम्बेडकर जयंती तथा गांधी जयंती पर कैदियों को रिहा किए जाने का प्रावधान रखा गया है। अच्छे चाल चलन एवं बेहतर गतिविधियों को देखते हुए इन कैदियों की रिहाई की जाती है।
जेल मुख्यालय भोपाल से मिली स्वीकृति
बताया गया है कि आजीवन कारावास की सजा से दंडित उन कैदियों को गणतंत्र दिवस पर रिहा किया जाता है जिन्होंने सूखी सजा के 14 साल और माफी मिलाकर 20 साल का कारावास भुगत लिया है। इस संबंध में केन्द्रीय जेल से मिली जानकारी के मुताबिक शासन ने रिहाई के लिए जो मापदण्ड निर्धारित किया था उसके अंतर्गत जेल के 15 कैदी आ रहे हैं जिनका प्रस्ताव जेल मुख्यालय भेजा गया था। अब वहां से स्वीकृति मिल गई है जिन्हें 26 जनवरी को रिहा किया जाएगा। देशद्रोह सहित गंभीर अपराध के अंतर्गत जेल पहुंचे कैदियों को रिहाई की पात्रता सूची में शामिल नहीं किया गया है। हर साल राष्ट्रीय पर्व पर कैदियों की रिहाई की जाती है। साथ ही कैदियों से संकल्प लिया जाता है कि वह जेल से बाहर आने के बाद सामाजिक सरोकार से जुड़ेंगे। बता दें कि भेजे गए प्रस्ताव की विशेष तरह से न सिर्फ जांच होती है बल्कि परीक्षण भी कराया जाता है। जेल मापदण्डों में सही पाए जाने पर कैदियों को रिहा किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
इन बंदियों को मिलेगी रिहाई
केन्द्रीय जेल रीवा से 26 जनवरी को जिन बंदियों को रिहाई दी जाएगी उनमें हरिलाल साहू पिता देवीदीन साहू 37 वर्ष नौढ़िया शहडोल, बुद्धसेन लोनिया पिता श्यामलाल 51 वर्ष निवासी गुजरेड सीधी, देवराज पटेल पिता रामावतार पटेल 48 वर्ष बरसैता रीवा, पिंटू साहू पिता रंगलाल 41 वर्ष निवासी लंघाडोल सिंगरौली एवं रामपाल पिता जीवन यादव 38 वर्ष निवासी नरवार थाना पाली जिला उमरिया, दिलीप सिंह पिता मूरत सिंह उम्र 36 वर्ष बैजवाह जिला शहडोल, आनंद बहादुर सिंह पिता विजयभान सिंह 36 वर्ष निवासी पाठा जिला सीधी, राममिलन सिंह पिता राम सिंह गोंड 38 वर्ष निवासी बसनार जिला सिंगरौली, हनुमान गुप्ता पिता काशी प्रसाद गुप्ता 67 वर्ष निवासी गंगेव जिला रीवा, जगत सिंह पिता तुलाराम 51 वर्ष निवासी ऊपर टोला देवरी अनूपपुर, विनोद कुमार पिता सूर्यबली प्रसाद 43 वर्ष निवासी करौंदहा रीवा, रामाधार पिता दुलारे काछी 61 वर्ष जमुआ सीधी, सोमेश्वर सिंह पिता स्व. चंद्रभान सिंह 50 वर्ष शरदा पनिहा टोला सीधी, पेसई पिता सम्हारू चैधरी 47 वर्ष निवासी पयारी अनूपपुर, श्याम सुंदर बैगा पिता रामनाथ बैगा 61 वर्ष गोइदवार सीधी शामिल हैं।
इनका कहना है
इस संबंध में केन्द्रीय जेल रीवा के अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि अच्छे चाल चलन एवं बेहतर व्यवहार के साथ ही 14 साल के साथ माफी मिलाकर 20 साल का कारावास भुगत चुके बंदीजनों को रिहा किए जाने का प्रस्ताव जेल मुख्यालय भेजा गया था। जहां से इन्हें रिहा किए जाने की स्वीकृति मिल गई है। 26 जनवरी को सेंट्रल जेल रीवा से 15 बंदियों को रिहा किया जाएगा।