केन्द्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से मिलेगा 3 किस्तों में एरियर ? वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
नई दिल्ली। देश के तमाम केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की नजरे अब 1 जुलाई को 7वें वेतन आयोग के उपलक्ष्य में होने वाली बैठक पर टिकी हुई है। इस बैठक में लिए जाने वाले निर्णय को लेकर कैन्द्रिय कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इसका इंतजार कर रहे थे लेकिन कोरोना काल के दौरान यह टलते-टलते 1 जुलाई तक पहुंची है। जिसे लेकर अब उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों के पक्ष में इस बैठक में निर्णय लिए जाएगें।
नई दिल्ली। देश के तमाम केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की नजरे अब 1 जुलाई को 7वें वेतन आयोग के उपलक्ष्य में होने वाली बैठक पर टिकी हुई है। इस बैठक में लिए जाने वाले निर्णय को लेकर कैन्द्रिय कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इसका इंतजार कर रहे थे लेकिन कोरोना काल के दौरान यह टलते-टलते 1 जुलाई तक पहुंची है। जिसे लेकर अब उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों के पक्ष में इस बैठक में निर्णय लिए जाएगें।
मिली जानकारी के अनुसार वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें कोरोना महामारी के कारण जिस डीए और डीआर को वर्तमान में फ्रीज किया गया है उसे दोबारा 1 जुलाई 2021 से लागू किया जा रहा है। पिछले डेढ़ सालों से केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का अलाउंस फ्रीज करने के कारण जो एरियर बनता है उसका भी भुगतान किया जाएगा। सरकार इसका भुगतान कर्मचारियों को तीन किस्तों में करने पर विचार कर रही है।
वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
जैसा की सभी जानते हैं कि 1 जुलाई को केन्द्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते और एरियर को लेकर जो बैठक होना है उसके पहले ही एक चिट्ठी का वायरल होना लोगों को गुमराह कर रहा है जिस वजह से मौके की नजाकत को देखते हुए इसकी पड़ताल की और इसे गलत बताते हुए कहा कि अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। वहीं वित्त मंत्रालय ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस चिट्ठी का के बारे में लिखा है कि ष्ष्सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत जुलाई 2021 से शुरू की जाएगी, आगे उन्होनें लिखा है कि यह दस्वावेज पूरी तरह से फेक है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है।