Eid 2023: ईद क्यों मनाई जाती है, पहली बार ईद कब मनाई गई थी?
Eid 2023: ईद पहली बार कब मनाई गई थी? ईद पर्व का पूरा नाम ईद-उल-फितर है जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है.
Eid 2023: अप्रैल की 22 तारिख को पूरी दुनिया के मुसलमान अपना प्रमुख पर्व ईद मना रहें हैं. भारत में इस त्यौहार को भाई-चारे को बढ़ावा देने वाले पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. असल में इस त्यौहार का पूरा नाम ईद-उल-फितर है जिसे शार्ट में 'ईद' या 'मीठी ईद' कहा जाता है. खैर अपन यहां ईद पर कोई निबंध नहीं लिख रहे हैं इसी लिए सीधा पॉइंट में आते हैं. सवाल ये है कि ईद क्यों मनाई जाती है और पहली बार ईद कब मनाई गई थी और ईद मानाने की शुरुआत कैसे हुई?
ईद क्यों मनाई जाती है (Why is Eid celebrated)
Eid Kyo Manai Jati Hai: इस्लाम मजहब के अनुसार मोहम्मद पैगम्बर के प्रवास के बाद मक्का में ईद-उल-फितर की शुरुआत हुई थी. उन्होंने बद्र की लड़ाई में फतह हासिल की थी और इसी जीत की ख़ुशी में सभी का मुंह मीठा करवाया गया था.
पहली बार ईद कब मनाई गई थी (When was Eid celebrated for the first time)
Pehli Bar Eid Kab Manai Gai Thi: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार हिजरी संवत 2 मतलब 624 ईस्वी में पहली बार आज से 1400 साल पहले ईद मनाई गई गई थी. इस्लाम के अनुसार पैगम्बर ने बताया था कि अल्लाह ने कुरान में पहले से ही 2 सबसे पवित्र दिनों का जिक्र है जिसमे ईद-उल-फितर और ईद-उल-जुहा का नाम है.
ईद कब मनाई जाती है (when is Eid celebrated)
Eid Kab Manai Jati Hai: हिजरी कैलेंडर के अनुसार दसवें महीने यानी शव्वाल के पहले दिन ईद मनाई जाती है. इस्लामी कैलेंडर में यह महीना चांद को देखकर शुरू किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मक्का में चांद दिख गया तो पूरी दुनिया में ईद शुरू हो जाती है. भारत में ईद 2023 में 22 मई को मनाई जा जा रही है.
ईद में खीर ही क्यों बनाई जाती है
Why is Kheer made on Eid: ईद को मीठी ईद कहा जाता है, इस दिन घर में पकवान के साथ कुछ मीठा बनता है. खीर का इस त्यौहार से कोई ख़ास रिश्ता नहीं है. खीर या सेंवई इसी लिए बनाई जाती है क्योंकि यह खाने में मीठी होती है और इससे सामने वाले का पेट भर जाता है. हो सकता है कि पहली बार जब ईद मनाई गई हो तब खीर बनाकर ही लोगों का मुंह मीठा किया गया हो