मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों से मिलने गए पीएम मोदी ने क्या-क्या किया?

मोरबी ब्रिज हादसा पीएम मोदी: मोरबी ब्रिज हादसे के तीन दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीड़ितों से मिलने के लिए गए

Update: 2022-11-01 12:37 GMT

PM Modi In Morbi: गुजरात के मोरबी में घटित हुए ब्रिज हादसे के तीन दिन बाद पीएम मोदी पीड़ितों से मिलने के लिए गए. मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ितों से उन्होंने मुलाकात की और टूटे हुए पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अफसरों के साथ बैठकर चर्चा की. 

पीएम मोदी मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिलने गए 

हादसे वाली जगह का मुआयना करने के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला मोरबी सिविल हॉस्पिटल गया. जहां मोरबी ब्रिज हादसे से  घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. पीएम ने एक-एक करके दर्जनों घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इसके बाद वे मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए निकल गए 

मोरबी ब्रिज का मुआयना किया 

प्रधानमंत्री मोदी मोरबी विजिट में सबसे पहले घटनास्थल गए, जहां एक अधिकारी उनके साथ था और उसने उन्हें बताया कि मोरबी ब्रिज टूटने की घटना कैसे हुई 

मृतकों के 26 परिवारों से मिले 

पीएम मोदी ने उन 26 परिवारों से मुलाकात की जिनका अपना मोरबी ब्रिज हादसे में मारा गया है. पीएम मोदी इन पीड़ितों के घर नहीं गए बल्कि सभी को SP ऑफिस बुलाया गया. यहीं उन्होंने दुःख व्यक्त किया और लोकल अधिकारीयों से मुलाकात की 

राहत बचाव कार्य करने वाले जवानों से मिले 

पीएम मोदी ने इस दौरान मोरबी ब्रिज हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली NDRF की टीम से भी मुलाकात की, उन्होंने राहत बचाव कार्य करने वाले जवानों से हालचाल जाना 

मोरबी ब्रिज हादसे में 141 लोगों की मौत हुई है 

30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज टूटने से 400 से ज़्यादा लोग नदी में समा गए थे, जिनमे से 141 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या ज़्यादा है. NDRF की टीम बीते तीन दिन से यहां रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चला रही है. अभी भी कई लोग लापता हैं. 

Tags:    

Similar News