ट्रक में होंगे AC कैबिन: नितिन गडकरी बोले- ट्रक ड्राइवर्स की सेहत ठीक करने में मदद मिलेगी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2025 तक हर ट्रक में AC कैबिन अनिवार्य होगा
Trucks will have AC cabins: ट्रक ड्राइवर्स की जिंदगी बेहद कठिन होती है. इस दुनिया में सबसे ज्यादा थकान, मानसिक तनाव और खतरनाक नौकरियों में ट्रक ड्राइविंग जॉब भी शामिल है. US-Canada में तो ट्रक ड्राइवर्स लाखों में कमाई करते हैं लेकिन इंडियन ट्रक ड्राइवर्स सस्ते मजदूर की तरह हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रक चालकों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने ट्रक निर्माता कंपनियों को गाड़ी में AC कैबिन लगाने के लिए कहा है.
2025 से ट्रक ड्राइवर्स के लिए एयर कंडीशंड कैबिन अनिवार्य हो जाएगा। नितिन गडकरी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि- सरकार ने यह फैसला देश के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लागत कम करने, लंबी यात्रा के दौरान ड्राइवरों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत असर को कम करने और सड़क हादसों को रोकने के लिए लिया है।
ट्रक में होंगे AC कैबिन
महिंद्रा लोगिस्टिक के एक इवेंट में पहुंचे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'जब मैं मंत्री बना तो मुझे लगा कि 44 से 47 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर में कैसे ट्रक ड्राइवरों की हालत खराब होती होगी? मैंने AC कैबिन का प्रस्ताव दिया तो कुछ लोगों ने ये कह कर विरोध किया कि इससे कॉस्ट बढ़ेगी, लेकिन अब अंततः मैंने आदेश की कॉपी पर साइन कर दिया है।'
उन्होंने आगे कहा- 'ट्रक ड्राइवर्स की वर्किंग कंडीशन में सुधार करने की जरूरत है और ज्यादा ड्राइविंग स्कूल स्थापित करके ड्राइवरों की कमी को दूर करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।' देश में ट्रक ड्राइवरों को सरकार का ये कदम काफी राहत देने वाला हो सकता है, जो हर मौसम में हर दिन करीब 14-16 घंटे ड्राइविंग सीट पर बिताते
हर 50 Km पर एनेमेटी सेंटर
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा- देश में हजार-हजार किलोमीटर तक कोई टॉयलेट नहीं मिलता है. हम नेशनल हाइवे को और बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए परिवहन मंत्रालय 570 रोड साइड एमेनिटीज बना रहा है. राजमार्ग के हर 50 किलोमीटर पर एक सुविधा केंद्र बनाने का हमारा टारगेट है.