मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: 1.29 करोड़ बहनों के खातों में कल आएंगे 1250 रुपये, सीएम सिंगल क्लिक से 1574 करोड़ रूपए की राशि जारी करेंगे
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में 9 नवंबर को 1250 रुपये की मासिक किस्त आएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक से राशि जारी करेंगे।
भोपाल. मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 9 नवंबर को उनके खातों में 1250 रुपये की मासिक किस्त आएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से यह राशि जारी करेंगे।
नवंबर माह की किस्त
यह राशि लाड़ली बहनों को नवंबर माह की किस्त के रूप में दी जा रही है। सरकार इस पर 1574 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे पहले लाड़ली बहना योजना की 17 किस्तें दी जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।