Tomorrow Is Holiday In India 16 November 2023: कल यहां रहेगी छुट्टी?

Why Tomorrow Is Holiday In India, 16 November 2023 Tomorrow Is Holiday In India: स्कूली छात्रों के लिए नंवबर में त्योहार के चलते स्कूल, कॉलेज सहित कई प्रतिस्थानो को बंद रखने का ऐलान किया गया है.;

Update: 2023-11-15 12:52 GMT

16 November 2023 Tomorrow Is Holiday In India, School Holiday News 16 November 2023: स्कूली छात्रों के लिए नंवबर में त्योहार के चलते स्कूल, कॉलेज सहित कई प्रतिस्थानो को बंद रखने का ऐलान किया गया है. नवम्बर में दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा समेत कई त्यौहारों की छुट्टियां शामिल है. 16 नवम्बर 2023 को छुट्टियों की लिस्ट और दिनों की संख्या अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.

छठ के खास अवसर पर बिहार-झारखंड में गजब धूम रहती है (Chhath Puja 2023). बिहार में छठ पूजा मनाने के लिए स्कूल व ऑफिसों में छुट्टी घोषित की जाती है. जानिए नवंबर 2023 में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे और कितने लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे.

CG 16 November 2023 Tomorrow Is Holiday, Chattisgarh 16 November 2023 Tomorrow Is Holiday

छत्तीसगढ़ में 16 नवंबर तक स्कूलों में अवकाश रहेगा, वही विधानसभा चुनाव के मतदान के चलते 17 नवंबर को भी सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।

Private School Holiday In Punjab 16 November 2023, Punjab Holiday On November 16 News, Punjab Government Holiday on November 16, 2023, Kartar Singh Sarabha Shaheed Diwas, News

राज्य सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, 16 नवम्बर 2023 को प्रदेश में शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस (Kartar Singh Sarabha Martyrdom Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में सभी जगह छुट्टी का ऐलान कर दिया गया हैइस दिन प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का ऐलान जारी कर दिया गया है.

Tags:    

Similar News