Tomato Price: सबसे सस्ता टमाटर, कीमत 40 रुपये किलो

Tomato Price: इस समय टमाटर का नाम लेते ही आंखें टमाटर की तरह लाल हो जाती हैं।

Update: 2023-08-05 13:24 GMT

Tomato Price

Tomato Price: इस समय टमाटर का नाम लेते ही आंखें टमाटर की तरह लाल हो जाती हैं। यह कोई बीमारी नहीं है टमाटर का इतना तगड़ा रेट चल रहा है कि लोगो के टमाटर का नाम सुनते ही आंख-कान लाल हो जाते हैं। लेकिन इसी बीच जानकारी मिल रही है कि कुछ ऐसे स्थान है जहां सस्ते में टमाटर मिल रहा है। सबसे महंगे दर पर टमाटर प्रदेश के बुलंदशहर में बिक रहा है। टमाटर की कीमत विगत कई दिनों से काफी तेज चल रही है। हाल फिलहाल टमाटर के भाव कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। देश के ज्यादातर शहरों में इस समय टमाटर 200 रुपए या फिर 200 रुपए के पार ही चल रहा है। लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां पर टमाटर के भाव काफी कम है। आइए जानकारी प्राप्त करते हैं।

कहां कम है टमाटर के भाव

देश के कुछ शहर ऐसे हैं जहां पर टमाटर का भाव 40 रुपए (Tomato For 40 Rupees) से लेकर 99 रूपये के अंदर ही है। टमाटर के भाव में नजर डालें तो पता चलता है कि धर्मनगरी में 40 रूपये किलो, अशोकनगर में 50 रूपये किलो, लॉंगटलाई में 52 रूपये किलो, गोलाघाट में 55 रूपये किलो, करीमगंज में 57 रूपये किलो, बेलोनिया में 57 रूपये किलो, नोंगस्टोइन में 58 रूपये किलो में मिल रहा है।

वहीं बताया गया है कि गुमला, जोवाई, खलीहरियाटी, आइजोल, सैतूल लोंगलेंग तथा अलापुझा में टमाटर 60 रुपए किलो मिल रहा है। इसी तरह अक्लूज में 61 रूपये किलो, श्रीनगर तथा कोलासिब में 63 रुपए किलो टमाटर मिल रहा है।

बताया गया है कि ख्वाजवाल में 67 रूपये किलो, छितौड़गढ़ में 68 रूपये किलो, लुंगलेई में 70 रूपये किलो, लोहरदगा में 72 रूपये किलो, नीमच में 73 रूपये किलो, उदलगुरी में 73 रूपये किलो, चित्रदुर्ग में 73 रूपये किलो, हसन में 77 रूपये किलो, पुणे में 78 रूपये किलो, मैरंग में 78 रूपये किलो, सेरछिप में 78 रूपये किलो, चूरू में 79 रूपये किलो, चम्पाही में 80 रूपये किलो, मोकोचुंग में 80 रूपये किलो, होजई में 83 रूपये किलो, चिक्कमगलूर में 84 रूपये किलो, गोलपारा में 85 रूपये किलो, सोनारी में 85 रूपये किलो, लातेहार में 86 रूपये किलो, माजुली में 87 रूपये किलो, मांड्या में 88 रूपये किलोकी दर से टमाटर बिक रहा है।

देवास में 90 रूपये किलो, समस्तीपुर में 90 रूपये किलो, सोहरा में 90 रूपये किलो, नोंगपोह में 90 रूपये किलो, इस्लामपुर में 91 रूपये किलो, कर्नाटक- विजयनगर में में 91 रूपये किलो, कुपवाड़ा में में 92 रूपये किलो, सारण में 92 रूपये किलो, परालखेमुंडी गजपति में 92 रूपये किलो, गुड़गांव में 93 रूपये किलो, बिलासपुर में 93 रूपये किलो, गडग में 93 रूपये किलो, अमेठी में 95 रूपये किलो, नागौर में 95 रूपये किलो, मुजफ्फरपुर में 95 रूपये किलो, गुवाहाटी में 95 रूपये किलो, चामराजनगर में 96 रूपये किलो, तमुलपुर में 97 रूपये किलो, मदुरै में 97 रूपये किलो, कोडागु में 98 रूपये किलो तथा कामरूप में 99 किलो की दर से टमाटर बिक रहा है। 

Tags:    

Similar News