Layer'r Shot Ad : गैंगरेप कल्चर को बढ़ावा देता था परफ्यूम का विज्ञापन, सरकार ने YouTube- Twitter से हटाने के आदेश दिए

Layer'r Shot Ad : लेयर शॉट परफ्यूम के विवादित विज्ञापन पर सरकार ने एक्शन लिया है. YouTube- Twitter से विज्ञापन को हटाने के आदेश जारी किए हैं.

Update: 2022-06-04 14:31 GMT

Layer'r Shot Ad

Layer'r Shot Ad : लेयर शॉट परफ्यूम के विवादित विज्ञापन पर सरकार ने एक्शन लिया है. YouTube- Twitter से विज्ञापन को हटाने के आदेश जारी किए हैं. परफ्यूम कंपनी पर आरोप है कि Layer'r Shot Ad के जरिए 'गैंगरेप कल्चर' को बढ़ावा दिया जा रहा है. DCW Chief स्वाति मालीवाल ने लेयर शॉट विज्ञापन पर कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार से कंपनी पर तगड़ा जुर्माना ठोके जाने की मांग की थी. उन्होंने परफ्यूम के इस तरह के बॉडी स्प्रे वाले विज्ञापन को महिलाओं के लिए 'दुर्भावनापूर्ण' बताया था.

परफ्यूम शॉट के विज्ञापन पर विवाद के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ट्विटर से इसको तुरंत हटाने के लिए कहा है. विज्ञापन के कंटेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और इसे रेप और गैंगरेप कल्चर को बढ़ावा देना बताया है.

सरकार ने विज्ञापन को हटाने के आदेश दिए

विवाद और शिकायत के बाद भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ट्विटर और यूट्यूब को लिखे पत्र में कहा गया है, 'यह महिलाओं के लेकर नैतिकता और शिष्टता के हिसाब से हानिकारक' और डिजिटल मीडिया के गाइललाइंस का उल्लंघन है.'

DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर Layer'r Shot Ad के प्रचार के लिए बनाए गए कंटेंट पर सवाल उठाया था जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शॉट नाम के परफ्यूम से जुड़े दो विज्ञापन इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

क्या है Layer'r Shot Ad में

एक में दिखाया गया है कि लड़के के चार दोस्त कमरे में अचानक घुसते हैं और पूछते हैं कि 'शॉट मार लगता है'. और लड़की के साथ बैठा लड़का जवाब देता है, 'हां मारा ना'. फिर उन चारों लड़कों में से एक बोलता है, 'अब हमारी बारी है'. लड़कों की बातचीत सुनकर वहां बैठी लड़की डर जाती है क्योंकि उसको लगता है कि गैंगरेप होने वाला है. लेकिन फिर लड़के शॉट नाम की परफ्यूम बोतल उठाते हैं. इस पर लड़की को खुद को सुरक्षित महसूस करती है.

वहीं इसी ब्रांड के विज्ञापन के दूसरे विवादित और वायरल वीडियो में चार लड़के एक स्टोर में लड़की का पीछा करते हैं. लड़की की पीछे खड़े होकर वो आपस में बात करते हैं, 'हम चार हैं और ये एक, शॉट कौन लेगा.' ये सुनकर लड़की डर जाती है. फिर पहले वीडियो की तरह इसमें भी एक लड़के ने शॉट नाम का परफ्यूम की बोतल उठाते हैं. इसके बाद दिखाया जाता है कि लड़की ने सुरक्षित महसूस किया.

इन दोनों ही वीडियो को दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए 'गैंगरेप' कल्चर को बढ़ावा देने वाला बताया. स्वाति मालीवाल ने मंत्रालय को पत्र लिखने के साथ ही दिल्ली पुलिस से भी इसकी शिकायत की है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही 9 जून तक एक्शन रिपोर्ट मांगी है.

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र में स्वाति मालीवाल ने विज्ञापनों को सोशल मीडिया पर बैन करने की और परफ्यूम बनाने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के किसी भी विज्ञापन से कंपनियां दूर रहे हैं. दिल्ली महिला आयोग ने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार एक सिस्टम बनाए ताकि ऐसे विज्ञापनों पर पहले से ही नजर रखी जा सके.

Tags:    

Similar News