कर्नाटक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला!
Kailash Kher attacked during live concert in Karnataka: सिंगर कैलाश खेर पर उस वक़्त हमला हुआ जब वह लाइव शो कर रहे थे
Kailash Kher attacked during live concert in Karnataka: मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हमला किया गया, Kailash Kher कर्नाटक में हंपी उत्स्व में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी दो अंजान शख्स ने उनपर हमला कर दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने कैलाश खेर के साथ ऐसा करने वालों को अरेस्ट कर लिया।
कैलाश खेर पर हमला
ANI की रिपोर्ट्स की मानें तो कैलाश खेर पर ने हम्पी उत्सव 2023 (Hampi Festival 2023) की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान गाने गए रहे थे.। कैलाश खेर हिंदी भाषी हैं इसी लिए वह हिंदी गाने सुना रहे रहे थे. लेकिन कर्नाटक जैसे राज्य में रहने वाले लोगों को हिंदी भाषा और बोलने वाले दोनों ही अच्छे नहीं लगते इसी लिए कैलाश खेर पर हमला कर दिया गया.
कैलाश खेर ने एक भी गाना कन्नड़ में नहीं गाया इसी लिए कॉन्सर्ट में आए लोग नाराज हो गए. इसी दौरान वहां के दो लोकल लोगों प्रदीप और सुरह नाम नाम के शख्स ने सिंगर पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी।
कैलाश खेर पर बोतलें फेंकी
कैलाश खेर ने हिंदी गाना गाया इसी लिए उनका अपमान करने के लिए दोनों आरोपियों ने उनपर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बोतलें फेंकी। हालांकि कैलाश खेर इसके बावजूद अपनी परफॉर्मेंस देते रहे और बाद में उनके साथ बदसलूकी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।