अफसरों की कमी से जूझ रहा है झारखंड! जानें कितने पद खाली हैं

Jharkhand is facing shortage of officers: झारखंड राज्य में IPS अफसरों के दो दर्जन से ज्यादा पद खाली हैं

Update: 2023-01-17 13:32 GMT

Jharkhand Vacant Officers Post 2023: झारखंड में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जिस संख्या में आईपीएस अफसर होने चाहिए, उससे काफी कंम संख्या में अधिकारी यहां काम कर रहे हैं। जानकारी के तहत राज्य में 149 IPS अधिकारियों के पोस्ट निर्धारित है। उससे काफी कम 113 आईपीएस अधिकारी वर्तमान में सेवाएं दे रहे हैं, यानि की तकरीबन 36 अधिकारियों की कमी बनी हुई है। 

जानकारी के तहत उक्त अधिकारियों में 22 पुलिस अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं । जिनमें 3 अधिकारी वापस केन्द्र में जाने वाले हैं। इसके लिए आदेश भी जारी हो गया है जिससे राज्य में अफसरों कमी और ज्यादा होने वाली है।

अधिकारियों को दी गई है अतिरिक्त जिम्मेदारी

राज्य में आईपीएस अधिकारियों की कमी के चलते एक अधिकारी को एक से अधिक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जिससे विभागों का काम चल सके, तो वहीं कई विभाग में अधिकारियों की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। आलाम यह है कि एडीजी रैंक में अधिकारियों की कमी के चलते स्पेशल ब्रांच में किसी भी अधिकारी की तैनाती नहीं है। स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो, एससीआरबी जैसे विभागों में कोई भी अधिकारी को प्रभार नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं आईजी एवं डीआईजी रैंक के अधिकारी भी प्रभार में तैनात हैं।

प्रमोशन न हो पाना भी एक कारण

राज्य में आईपीएस अधिकारियों की काफी कमी की वजह राज्य में प्रमोशन न हो पाना भी कारण बताया जा रहा है। जानकारी के तहत प्रमोशन से राज्य में 45अधिकारी रखे जाने का राज्य सरकार को अधिकार है, लेकिन उसमें से 25 पद रिक्त पड़े हुए हैं, यानि महज 20 प्रमोटी अधिकारी ही राज्य में सेवा दे रहे हैं।

झारखंड में अफसरों के पदों की सख्यां पर एक नजर
आईपीएस अधिकारियों के कुल पद - 149, वर्तमान कैंडर में अधिकारी - 113
सीधी बहाली वाले आईपीएस पद - 104, सीधी बहाली वाले तैनात आईपीएस - 93
प्रमोशन से भरे जाने वाले पद - 45, प्रमोशन से भरे जाने वाले खाली पद - 25
केन्द्रीय प्रतिनियुक्त पर तैनात अधिकारी - 22

Similar News