केंद्रीय कर्मचारियों को होली गिफ्ट: 50% हुआ महंगाई भत्ता, DA 4% बढ़ने से इतना बढ़ेगा वेतन; मोदी सरकार ने किया ऐलान

7th Pay Commission: केंद्र सरकार होली से पहले 7 मार्च को कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में इजाफा का ऐलान किया है।;

facebook
Update: 2024-03-07 15:02 GMT
केंद्रीय कर्मचारियों को होली गिफ्ट: 50% हुआ महंगाई भत्ता, DA 4% बढ़ने से इतना बढ़ेगा वेतन; मोदी सरकार ने किया ऐलान
  • whatsapp icon

7th Pay Commission: नई दिल्ली. केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को होली के पहले बड़ा तोहफा दिया है। चुनावी साल में सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) यानि DA में 4% तक का इजाफा हुआ है, जिससे डीए बढ़कर 50% हो गया। केंद्र सरकार ने 7 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान किया है।

इसका फायदा करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को होगा। ग्रेजुएटी सीमा भी 20 लाख से 25 लाख हो गई है। इससे पहले सरकार ने अक्टूबर 2023 में DA 4% बढ़ाकर 46% कर दिया था। महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है।

इतना बढ़ गया HRA 

DA 46% से बढ़कर 50% होने के कारण अब मकान किराया भत्ता यानी HRA भी बढ़ जाएगा। होम रेंट अलाउंस (एचआरए) इस पर निर्भर करता है कि आप किस टियर के शहर में रहते हैं। 7वें वेतन आयोग के अनुसार, वर्ष 2017 में टियर-1 शहरों में बेसिक सैलरी का 24% HRA दिया गया। वहीं टियर-2 और टियर-3 शहरों में यह मूल वेतन का 16% और 8% था। जब डीए 25% तक पहुंच गया तो इन शहरों में एचआरए 27%, 18% और 9% किया गया। 7वें वेतन आयोग में डीए 50% पहुंचने पर महानगरों में एचआरए को मूल वेतन का 30%, टियर-2 में 20% और टियर-3 शहरों में 10% हो गया है।

ये भत्ते भी बढ़ेंगे:

  • एजुकेशन अलाउंस भी 25% बढ़ जाएगा।
  • चाइल्ड केयर अलाउंस, हॉस्टल सब्सिडी, ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस, ग्रेच्युटी सीलिंग और डेली अलाउंस में भी इजाफा होगा।

कितनी सैलरी बढ़ेगी?

  • बेसिक सैलरी 15,000 प्रति माह: मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 15,000 रुपए है। 15 हजार रुपए का 50% निकालने पर 7500 रुपए हुआ। सबको जोड़कर 22,500 रुपए हुए। अभी 15000 रुपए बेसिक पर 46% डीए मिल रहा है। जिससे कुल सैलरी 21900 रुपए हुई। यानी डीए 4% बढ़ने पर 600 रुपए (22500-21900=600) का लाभ होगा।
  • बेसिक सैलरी 18,000 रुपए: अगर कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपए है तो वर्तमान महंगाई भत्ता 46% के हिसाब से 8280 रुपए मिलेगा। अगर महंगाई भत्ता 50% हो जाता है तो डीए 9,000 रुपए आएगा। यानी सैलरी में 720 रुपए का इजाफा होगा।
  • बेसिक सैलरी 50,000 रुपए: मान लीजिए किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्रति माह 50 हजार रुपए है। 50,000 रुपए का 50% निकालने पर 25,000 रुपए हुआ। बेसिक सैलरी और डीए जोड़कर सैलरी 75,000 रुपए हुई। जबकि अभी 46% डीए के हिसाब से बेसिक सैलरी प्लस डीए 73000 रुपए मिल रहे हैं। इस लिहाज से कर्मचारी की सैलरी में 2,000 रुपए का इजाफा होगा।
Tags:    

Similar News