Good News: लाखो लोगो के अकाउंट में सरकार ने भेजे 500 से 1000 रूपये, जल्दी से चेक करे
लाखो लोगो के अकाउंट में 500 से 1000 रूपए भेज दिए गए है.
असंगठित क्षेत्र से जुडे़ देश के लोगों को आर्थिक तौर पर मदद करते हुए उनके खाते में पैसे भेज रही है। जनकारी तो यहां तक मिल रही है कि पिछले महीने त्यौहारों को देखते हुए सरकार ने कई खातों में पैसे डाले थे। जिन खातों में पैसे पहुंच गये उसके खताधार काफी प्रसन्न हैं। वहीं अब सरकार बचे हुए खाताधारकों के खाते में पैसा भेजने जा रही है। देश में बढती महंगाई में अगर सरकार इस तरह का लाभ दे रही है ते यह गरीबो के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगी ।
किसे मिल रहा पैसा
जानकारी के अनुसार देश के हर जिले में श्रम विभाग की ओर से ई-श्रम कार्ड बनाया गया था। वहीं कई जगह अभी भी ई-श्रम कार्ड बनाने का क्रम चल रहा है। जिन लोगो का ई-श्रम कार्ड बना था उनके खाते में सरकार द्वारा सहायता के रूप में कुछ पैसे भेज रही है। जानकारी के अनुसार इसी ई-श्रम कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए आदपा राहत कोष का धन एवं सभी तरह की सरकारी योजना का लाभ दिया जायेगा।
सरकार के इस फेसले के बाद जिस भी ई-श्रम कार्ड धारक के खाते में पैसा भेजा गया है वह खुश है। देश के गरीब लोगों की महंगाई ने पहले ही सारा बजट बिगाड दिया है। फिर चाहे वह अमीर वर्ग हो, मध्यम वर्ग हो या फिर गरीब वर्ग का व्यक्ति हो। सभी को महंगाई की मार सहनी पड़ रही है।
बदायूं जिले में बने 14 लाख कार्ड
शासन की ओर से बदायूं जिले के श्रम विभाग को 17 लाख 50 हजार ई-श्रम कार्ड बनाने का लक्ष्या दिया गया था। लेकिन इस लक्ष्य के विपरीत श्रम विभाग ने अब तक में मात्र 14 लाख 42 हजार श्रम कार्ड बना पाया है। इसी श्रम कार्ड से क्षेत्र के मजदूरों तथा गरीब ई-श्रम कार्ड धारकों को आपदा की स्थिति में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जायेगी।