Weather Alert: एमपी के 18 जिलों में भारी से भी ज्यादा बारिश की चेतावनी, रीवा में लगातार 17 घंटे से बारिश जारी
भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और ग्वालियर और चंबल और जबलपुर संभाग सहित 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Weather Alert: देश के कई हिस्सों में तेजी से बारिश हो रही है. कही-कही बाढ़ का मौहाल भी बन गया है. बता दे की हाल ही में एमपी के इन जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के इन चार जिलों में'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. वही एमपी के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. एमपी के मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों पर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 'ऑरेंज अलर्ट' में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और ग्वालियर और चंबल और जबलपुर संभाग सहित 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
'येलो अलर्ट' के तहत भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है.
बता दे की मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लगातार 17 घंटे से बारिश जारी है. खैर बारिश की रफ़्तार तेज नहीं है लेकिन छुटपुट बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है.