24 घंटे में रीवा शहडोल, जबलपुर, भोपाल सहित इन जिलों में बारिश की चेतावनी, कोहरे-धुंध को लेकर भी Latest Update
मध्यप्रदेश में बारिश, कोहरा और मौसम के बदलाव को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गई है.;
MP Weather News: मध्यप्रदेश में बारिश, कोहरा और मौसम के बदलाव को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गई है. अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई और घना कोहरा छाया रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इस दौरान एक दर्जन जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना भी जताई गई है।
बारिश का अलर्ट MP Latest Update, MP Weather Alert
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी बैतूल, छिंदवाड़ा/पेंच, सिवनी, डिंडोरी, शहडोल, सिंगरौली, अनुपपुर/अमरकंटक, मंडला/कान्हा और बालाघाट में दोपहर के समय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।
अगले 24 घंटे में रीवा शहडोल जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों के अलावा दमोह, निवाड़ी, गुना अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदा पुरम, बैतूल, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में बारिश हो सकती है, वही ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन संभागों में घना कोहरा छाया रहेगा।
फिर से बढ़ी गलन Madhya Pradesh Weather Update
गौरतलब है कि उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है। मौसम केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल रही है