यूपी का गैंगस्टर छतरपुर में जमाए था डेरा, पुलिस की सूझबूझ से आया पकड़ में

छतरपुर। लंबे समय से छतरपुर जिले में डेरा जमाकर अपराध को अंजाम देने वाले यूपी के एक गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिले की पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एक गैंगस्टर व उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों पर हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस के साथ मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट, नशे की सामग्री का कारोबार, अवैध असलहा रखने जैसे एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। शुक्रवार को एसपी सचिन शर्मा, कोतवाली टीआई अरविंद दांगी, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय परिहार उर्फ ब्रजपाल पिता चतुर्भुज खंगार निवासी ग्राम कुरैचा थाना मउरानीपुर के अलावा उसके दो साथियों वीरेंद्र पिता मत्ती मातादीन कुशवाहा व ख्याली पिता चन्द्रभान कुशवाहा निवासी सानापुरा मोहल्ला बेलाताल जिला महोबा को गिरफ्तार किया है। 

Update: 2021-02-20 10:49 GMT

यूपी का गैंगस्टर छतरपुर में जमाए था डेरा, पुलिस की सूझबूझ से आया पकड़ में

छतरपुर। लंबे समय से छतरपुर जिले में डेरा जमाकर अपराध को अंजाम देने वाले यूपी के एक गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिले की पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एक गैंगस्टर व उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों पर हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस के साथ मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट, नशे की सामग्री का कारोबार, अवैध असलहा रखने जैसे एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। शुक्रवार को एसपी सचिन शर्मा, कोतवाली टीआई अरविंद दांगी, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय परिहार उर्फ ब्रजपाल पिता चतुर्भुज खंगार निवासी ग्राम कुरैचा थाना मउरानीपुर के अलावा उसके दो साथियों वीरेंद्र पिता मत्ती मातादीन कुशवाहा व ख्याली पिता चन्द्रभान कुशवाहा निवासी सानापुरा मोहल्ला बेलाताल जिला महोबा को गिरफ्तार किया है। 

कई वारदातों को दे चुके अंजाम

पुलिस ने बताया कि बदमाश दिन में रेकी करते थे और रात में घटना को अंजाम देते थे। 21 जनवरी को आरोपियों ने क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल के पास रहने वाले आरटीओ अजय गुप्ता के खाली घर पर निशाना साधते हुए रिवाल्वर, कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात और मूर्तियां सहित 4 लाख रुपये का सामान पार कर दिया था। इसके अलावा एडवोकेट रामचरण चैरसिया के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

ऐसे आये गिरफ्त में

छतरपुर कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव आरटीओ के घर हुई चोरी की विवेचना में जुटे थे। जहां उनके द्वारा सीसीटीवी वीडियो फुटेज की तस्वीरें उनके द्वारा अपने मुखबिरों को वितरित की गई थी। शुक्रवार की सुबह सब इंस्पेक्टर को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ संदेही नारायणपुरा के समीप घूम रहे हैं। जिस पर सब इंस्पेक्टर द्वारा घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ शुरू की तो न सिर्फ चोरियों का खुलासा हुआ बल्कि यूपी का फरार गैंगस्टर भी हाथ लग गया।

 

Tags:    

Similar News