MP Weather: रीवा समेत 19 जिलों में आंधी तो वहीं इन 10 जिलों में भारी बारिश के आसार

MP Weather Alert News: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताये हैं।

Update: 2023-08-22 10:33 GMT

MP Weather Alert: मौसम विभाग ने जानकारी दी कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण अब मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर औसत समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किलोमीटर के बीच स्थित है। औसत समुद्र स्तर पर मानसून ट्रफ अब अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा और वहां से पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक गुजर रहा है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शहडोल, रीवा, चंबल और सागर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश के आसार है। भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तो वहीं इंदौर संभाग के जिलों में कुछ कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। 

इन जिलों में अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, पन्ना, सतना, शहडोल, सीधी, उमरिया और श्योपुरकलां जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

तो वहीं  रायसेन, शिहोर, राजगढ़, हरदा, देवास, मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, रीवा, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है

Tags:    

Similar News