एमपी के सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, हर छात्र को मुफ्त में मिलेगी 15 किलो मूंग की दाल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ी घोषणा की है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश मे अध्ययनरत हर छात्रों मूंग की दाल मुफ्त में देने की घोषणा की है। यह योजना अगामी 15 तारीख से लागू हो जाएगी। जिसके बाद स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मूंग की दाल का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
क्या है योजना
जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा है कि शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले पहली से लेकर आठवीं तक के छात्रों को मूंग की दाल का मुफ्त में वितरण किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ 15 अप्रैल को किया जाना है।
इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित आहार का होना आवश्यक है। आहार में मूंग की दाल का विशेष रोल होता है। मूंग की दाल जहां पौष्टिकता से भरपूर होती है वही यह सबसे सुपाच्य भोजन पदार्थ है।
इन सब गुणों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के प्रत्येक छात्र को 10 किलो तथा कक्षा 6 से 8 तक के प्रत्येक छात्र को 15 किलो मूंग की दाल का वितरण किया जाएगा। वह भी पूरी तरह से निशुल्क रहे।
माफियाओं पर करेंगे कार्यवाही
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार की योजनाओं का संपूर्ण लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हो ऐसा प्रशासन को निश्चित करना पड़ेगा। अगर योजनाओं का लाभ देने में किसी भी तरह की कोताही की गई तो माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर एफ आई आर दर्ज करने के साथ ही उन्हें जेल भेजा जाएगा। साथ ही उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा।