मध्यप्रदेश के रीवा में सबसे मंहगा पेट्रोल, हुआ 100 के पार, जानिए आपके शहर में Petrol - Diesel के दाम
पूरे देश में पेट्रोल- डीजल के दाम (Petrol - Diesel Price) बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही घरेलू LPG Cylinder के दामों में भी 50 रूपए की वृद्धि कर दी गई है. मध्यप्रदेश में सबसे मंहगा पेट्रोल - डीजल रीवा (Petrol - Diesel Price in Rewa) में बिक रहा है. शुक्रवार को यहाँ पेट्रोल के दाम ने 100 का आंकड़ा पार कर दिया है. ;
पूरे देश में पेट्रोल- डीजल के दाम (Petrol - Diesel Price) बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही घरेलू LPG Cylinder के दामों में भी 50 रूपए की वृद्धि कर दी गई है. मध्यप्रदेश में सबसे मंहगा पेट्रोल - डीजल रीवा (Petrol - Diesel Price in Rewa) में बिक रहा है. शुक्रवार को यहाँ पेट्रोल के दाम ने 100 का आंकड़ा पार कर दिया है.
रीवा में कितना है Petrol - Diesel का Price
मध्यप्रदेश के रीवा में पेट्रोल शतक लगा चुका है. शुक्रवार को साधारण पेट्रोल की कीमत रीवा में 100.25 रूपए हो गया है. गुरुवार 18 फ़रवरी को रीवा में पेट्रोल का दाम 99.92 रूपए था. साथ ही डीजल का दाम 90.74 रूपए हो गया है.
Sidhi Bus Accident / MPRDC के GM, AGM के बाद रीवा PWD के कार्यपालन यंत्री पर भी गिरी गाज, हटाए गए
रीवा में LPG Cylinder के दाम
इधर, घरेलु एलपीजी सिलिंडर (Domestic LPG Cylinder) के दामों में भी 50 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई है. 15 फ़रवरी को रीवा में Domestic LPG Cylinder के दाम 795 रूपए हो गए हैं. इसके पहले LPG Cylinder के दाम में 25 रूपए की बढ़ोत्तरी इसी माह हुई थी.
गौरतलब है कि रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. देश भर में सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
SIDHI BUS ACCIDENT: भयंकर नाराज है CM SHIVRAJ, अब नपेंगे कलेक्टर और एसपी, सीधी के गेस्ट हाउस में रात भर शिवराज को मच्छरों ने काटा..
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस सभी के आधार पर रोज सुबह पेट्रोल व डीजल के दाम तय होते हैं. इन तमाम मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां सुनिश्चित करती हैं.
जानिए अपने शहर के दाम (Know Petrol Diesel Price in Your City)
यदि आप भी अपने शहर में पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दाम के बारे में अपडेट जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो SMS के जरिए इसे प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वेबसाइट पर हर शहर का अलग-अलग कोड अलग-अलग दिया गया है या आप यहाँ पर क्लिक करके अपने शहर में पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जान सकते हैं, क्लिक करें https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/