185 KM की रफ़्तार से अम्फान तूफ़ान जो मचाने वाला है तबाही, उसका असर आने वाले 4 दिन तक MP में भी...
अम्फान तूफ़ान जो बंगाल की तरफ से मध्यप्रदेश में भी आ सकता है उसका असर आगामी 4 दिन तक रह सकता है भारत सरकार ने पहले की इस चक्रवात से निपटने की तैयारी कर ली है बताया जा रहा अंचल में इम्फान का प्रभाव आगामी 12 घंटों में कम रहा। इस दौरान हवा की गति तेज रहेगी और कहीं पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में अम्फान का असर अधिक रहा। सागर जिले से सीमाएं सटी होने की वजह से जिले में बूंदाबांदी की संभावना अधिक है।
अम्फान को लेकर पूर्व में दी गई चेतावनी में बार-बार बदलाव आ रहा है। मंगलवार को अंंचल में अम्फान के प्रभाव से हवा का दौर शुरू हो गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि जिले में फिलहाल तेज हवा का दौर रहेगा। इस दौरान हवा की गति 20 से 25 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है। डाॅ. तोमर के मुताबिक चक्रवाती तूफान अम्फान का प्रभाव आगामी 4 दिनों तक रहेगा। यानी इस दौरान तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी की संभावना अधिक बन रही है। चार दिनों के बाद हवा की गति सामान्य होना शुरू हो जाएगी।
दिन का तापमान सामान्य से .2 डिग्री कम, रात का .60 ज्यादा
मंगलवार को भले ही दोपहर में तेज गर्मी रही लेकिन तापमान सामान्य की तुलना में .2 डिग्री कम दर्ज किया गया। मंगलवार को दिन का तापमान 41.8 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य की तुलना में .6 डिग्री अधिक रहा। इस दौरान बार-बार आसमान पर घने बादल छाए रहे। शाम को हवा तेज होने की वजह से मौसम में ठंडक घुल गई।[signoff]