Seekho Kamao Yojana Portal Launch Date: इस दिन लांच होगा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना? सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
Seekho Kamao Yojana Portal Launch Date मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रदेश के बेरोजगारों के लिए वरदान साबित होने वाला है।;
Seekho Kamao Yojana Portal Launch Date: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रदेश के बेरोजगारों के लिए वरदान साबित होने वाला है। सीखो कमाओ योजना के लिए अब तक किए गए प्रचार-प्रसार के बाद सभी को इंतजार था कि कब से इस योजना का लाभ प्रदेश के बेरोजगारों को मिलेगा। क्योंकि अभी तक योजना के संबंध में जितना कुछ बताया गया है उससे युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं समीक्षा करते हुए बताया है कि इस योजना की शुरुआत 4 जुलाई को कर दी जाएगी।
कहां होगा यह कार्यक्रम
बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीखो कमाओ योजना की शुरुआत 4 जुलाई 2023 को करेंगे। कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करते हुए लांच किया जाएगा। इसके लिए भोपाल के रविंद्र भवन में व्यवस्था की जा रही है। 4 जुलाई को एमएमएसकेवाई पोर्टल का शुभारंभ भी किया जाएगा।
इन्हें किया जाएगा शामिल
कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हर जिला मुख्यालयों पर होगा इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जिला मुख्यालय मैं कलेक्टरों को इसके प्रसारण के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के लांच होने के पश्चात ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के बेरोजगारों को इसका लाभ मिले।
समीक्षा बैठक में शामिल हुए
मुख्यमंत्री द्वारा सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करने के लिए स्वयं तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह वैश्य तथा विभागीय अघिकारी मौजूद रहे।