रीवा: पुत्र ने की थी आत्महत्या, पिता पर दर्ज हुआ मामला, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: पुत्र ने की थी आत्महत्या, पिता पर दर्ज हुआ मामला, पढ़िए पूरी खबर रीवा। चोरहटा थाना की पुलिस ने पुत्र द्वारा किए गए आत्महत्या मामले में;
रीवा: पुत्र ने की थी आत्महत्या, पिता पर दर्ज हुआ मामला
रीवा। चोरहटा थाना की पुलिस ने पुत्र द्वारा किए गए आत्महत्या मामले में पिता पर मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। पूर्व में पिता पर पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके पिता को गिरफ्तार भी किए है।
सतना में बड़ा हादसा: पत्थर लोड हाइवा पलटा, 5 दबे, पढ़िए पूरी खबर
पीएम रिर्पोट से खुलासा
मृतक के शव का पुलिस ने पीएम करवाए, जिसमें मौत की वजह जहर से सामने आइ्र्र है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किए था। वही पीएम रिर्पोट के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
यह था मामला
दरअसल खैरा गांव निवासी हर्षत सिद्रदकी की दो दिन पूर्व अस्पताल मे मौत हो गई थी। मृतक की मां नाजनी एवं उसकी पत्नी नजरीन ने उसके पिता सिरिल सिद्रदकी पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।
बोतल से किए गया था हमला
शराब पीने के दौरान पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया था। नाराज पिता सिरिल सिद्रदकी ने शराब की बोतल से पुत्र हर्षत सिद्रदकी पर हमला कर दिए और वह थाना में पहुच कर इसकी शिकायत भी की थी। वह अपने पिता की हरकतों से इतना नाराज था कि उसने जहर खा लिए और उसके मौत वजह बोतल के हमले से लगी चोट नही बल्कि जहर के कारण होना पाया गया है।
उज्जैन में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, छह मजदूर घायल
मध्यप्रदेश: UG-PG का चौथा चरण शुरू, 3 नवंबर तक होंगे पंजीयन
रीवा: पटाखों में देवी-देवताओं के प्रिंट चित्र को लेकर हंगामा, बताया अपमान
सीधी: पुलिस अधीक्षक की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 4 उपनिरीक्षक के साथ 56 पुलिस कर्मियों में फेरबदल
सीधी: गोबर बन रहा रोजगार का साधन, महिलाए तैयार कर रही गोबर से दीपक