रीवा: भीषण सड़क हादसे में चार लोगो की घटनास्थल पर हुई मौत, दो गम्भीर

रीवा: भीषण सड़क हादसे में चार लोगो की घटनास्थल पर हुई मौत, दो गम्भीर रीवा। रफ्तार का कहर एक बार फिर जिले के तराई अंचल में चार;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

रीवा: भीषण सड़क हादसे में चार लोगो की घटनास्थल पर हुई मौत, दो गम्भीर

रीवा। रफ्तार का कहर एक बार फिर जिले के तराई अंचल में चार लोगो के लिए काल बनकर सामने आया है। जंहा दो बाइको की हुई जोरदार टक्कर में दोनो बाइको से चार लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि दो लोगो को गम्भीर अवस्था में ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मृतको का शव जवा अस्पताल ले गई। जंहा शव का पीएम करवाया जाएगा।

दिहाड़ी कर्मचारी के दिन होगे अच्छे, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश : JABALPUR NEWS

शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

गुरूवार की देर शाम जिले के पनवार थाना के जिरौहा गांव स्थित मुख्य मार्ग में यह वीभात्स घटना घटी है। अभी तक की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि एक बाइक में सबार तीन लोग डभौरा के रहने वाले है जबकि दूसरी बाइक सबार गोहटा गांव के निवासी बताए जा रहे है।

ये हैं मृतक

पनवार पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मृतक में सोनू कुमार पुत्र खुबलाल कुमार उम्र 25 वर्ष एवं राहुल कुमार पुत्र रामनरेश उम्र 12 वर्ष निवासी जवा पहली बाइक से तथा दूसरी बाइक में कृष्णानंद पांडे उम्र 65 वर्ष एवं राजेश पांडे उम्र 40 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि एक महिला समेत एक और युवक गंभीर रूप से घायल है

अधिकारियो- कर्मचारियो के लिए कलेक्टर ने उठाया ऐसा कदम की उड़ गए उनके होश, फिर इस तरह से किया बचाव : REWA NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News